22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल में जड़ी-बूटी उद्यान शुरू

जिला स्कूल में जड़ी-बूटी उद्यान शुरू

पतंजलि योग समिति ने की पहल मुजफ्फरपुर. पतंजलि योग समिति ने आचार्यश्री के जन्मदिवस के अवसर पर रविवार को जिला स्कूल में जड़ी-बूटी दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारत स्वाभिमान न्यास, महिला योग समिति युवा भारत, किसान सेवा समिति का सहयोग रहा.जिला स्कूल परिसर में लोगों ने जड़ी-बूटी का पौधा लगा कर उद्यान की शुरुआत की. इसका उद्घाटन जिला स्कूल के प्रिंसिपल डॉ जीबू कुमार झा व डीपीओ मनोज कुमार ने किया. इस दौरान लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद साहू, राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुधीर कुमार, राजीव कुमार, सुनील पंडित, सुनील कुमार, संजय कुमार, नवल किशोर, राजेश कुमार, दीना पोद्दार, सविता, ममता सिंह सहित सभी प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी व योग साधक मौजूद रहे. उधर, पतंजलि योगपीठ के द्वारा राज नारायण सिंह कॉलेज में जड़ी-बूटी का पौधा रोपा गया. मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा व डॉ नवीन कुमार रहे. दोनों को पतंजलि योगपीठ द्वारा अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. केंद्र के मुख्य प्रशिक्षक योग व प्राकृतिक चिकित्सा के डॉ आलोक कुमार अभिषेक ने पतंजलि के आयुर्वेद संस्कृत एवं औषधीय जड़ी-बूटी के विद्वान आचार्य बालकृष्ण के कार्यों से अवगत कराया. इस मौके पर प्राचार्य डॉ श्याम बाबू प्रसाद, डॉ बजेंद्र कुमार, मनोज गुप्ता, रवि कुमार, आमोद ठाकुर, शशिबाला देवी, अंजन, अमरेंद्र मुन्ना सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें