बलिया मदरसा में हिफज कुरान शरीफ की पढ़ाई शुरू

औराई. प्रखंड की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव स्थित मदरसा इस्लामिया बहरुल उलूम में मंगलवार को समारोह आयोजित कर एक दर्जन बच्चों को हिफज कुरान शरीफ की पढ़ाई आरंभ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 9:14 PM

औराई. प्रखंड की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव स्थित मदरसा इस्लामिया बहरुल उलूम में मंगलवार को समारोह आयोजित कर एक दर्जन बच्चों को हिफज कुरान शरीफ की पढ़ाई आरंभ की गयी. समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्य मेहमान मौलाना लबीब अशरफ कासमी ने कुरान पाक की तालीम पर जोर देते हुए कुरान के पैगाम को सार्वजनिक रूप से आम करने पर बल दिया़ साथ ही कहा कि कुरान शरीफ की तालीम हासिल करने वाला बेहतर इंसान होता है. समारोह को मौलाना ओसामा अहमद नदवी ने उपस्थित बच्चों को देश की खिदमत करने व समाज के गरीबों, यतीमों, जरूरतमंदों की परेशानी में काम आने की नसीहत दी. इससे पूर्व मदरसा की प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल सलाम ने सभी मेहमानों का स्वागत किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version