बगहा (बेतिया)बगहा विधानसभा अंतर्गत गंडक नदी पर शास्त्री नगर से बेलवनिया तक हाई लेबल ब्रिज निर्माण का मंजूरी मिलना गया है. बगहा विधायक राम सिंह एवं जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता किया गया. विधायक ने नितिन गडकरी मंत्री एवं मंत्री सतीश चंद्र दूबे को धन्यवाद देते हुए कहा कि 12 नवंबर 2022 राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, विषय- बिहार-उत्तर प्रदेश सीमा के बीच जटहां- बगहा को सीधे जाने वाली गंडक नदी मार्ग पर पुल बनाने के संबंध में मैंने एक पत्र लिखा था. जिसमें ध्यान दिलाया था. बिहार के सीमावर्ती जिला कुशीनगर और बगहा प. चम्पारण बीच निकलने वाली गंडक नदी जो की दोनों राज्यों को जोड़ता है ओर आकर्षित कराया था. बगहा से जटहां की नदी मार्ग से सीधी दूरी मात्र आठ किलोमीटर है. यहां से 60 किलोमीटर की दूरी तय करके जटहां से बगहा या बगहा से जटहां की दूरी तय करनी पड़ती है.
हजारों एकड़ खेती और व्यापारिक दृष्टिकोण से जुड़ जायेगा
विधायक ने बताया कि बगहा-जटहां के बीच नदी मार्ग में पुल बन जाने से जहां लोगों की हजारों एकड़ खेती उपयोगी हो जाएगी. वहीं व्यापारिक दृष्टिकोण से आवागमन काफी सरल, सुगम और सुरक्षित हो जायेगा. बगहा तथा जटहां व उसके आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा. पुल निर्माण की मांग काफी अरसे के बाद पुरा हो गया.बीते सितंबर 2022 में राष्ट्रीय राजमार्ग के द्वारा बगहा-जटहां गंडक नदी पुल मार्ग का एलाइनमेंट बनाया गया है. जिसमें बगहा-गंडक नदी पर बन रहे पुल का मार्ग विपरीत दिशा में है. उस 19.5 किलोमीटर के निर्माण कार्य में 738 करोड़ का डीपीआर बनाया गया है.जो जनहित में नहीं है. बगहा से सीधा जटहां करवाने में लगभग 7.1 किलोमीटर की दूरी होगी और जटहां से स्टेट हाईवे सड़क मार्ग से होते हुए जटहां घाट से एनएच 727A की दूरी 9.0 किलोमीटर है. बहुत कम लागत में स्थल परिवर्तित करके बगहा-जटहां गंडक नदी सह सड़क पुल मार्ग निर्माण कार्य हो सकता है. नया सर्वे करा कर नया डीपीआर बनवाने की आवश्यकता है. इस मौके पर सूरज प्रसाद सिंह, सतीश वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी हृदया दुबे, जिला उपाध्यक्ष रितु जायसवाल, जिला महामंत्री अचिंत्य कुमार लल्ला, सुजीत चौरसिया, नागेंद्र साहनी, अमित पांडेय,दिपू तिवारी एवं विजय साहू की उपस्थिति रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है