हिस्ट्रीशीटर दूसरी बार चोरी करते पकड़ाया, भीड़ ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा

गोला रोड में दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर को भीड़ ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:59 PM

मुजफ्फरपुर.

गोला रोड में दुकान में चोरी करने के लिए घुसे चोर को भीड़ ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. चोर पकड़ाने की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी युवक को भीड़ से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया. पिटाई खाने से उसका सिर फट गया था. जख्मी हालत में उसको पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. उसकी पहचान छोटी कल्याणी के राहुल कुमार के रूप में किया गया है.

तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद थी

उसके खिलाफ गोला रोड दुर्गा स्थान की रहने वाली कंचन देवी ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया है कि बीते तीन दिसंबर को उनके दुकान में चोरी की घटना हुई थी. उसमें चोरी करते एक युवक की तस्वीर कैद हो गयी. इस बीच गुरुवार को सूचना मिली की पास के ही एक दुकान में चोरी करते हुए एक युवक पकड़ा गया है. उसकी भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी है. उसको इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया है. जब वह सदर अस्पताल पहुंची तो पिटाई खाने वाला लड़का उसके दुकान में चोरी करने वाला था. उसकी तस्वीर भी सीसीटीवी में कैद थी. थानेदार शरत कुमार ने बताया कि पकड़ाया शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर है. उसके खिलाफ अहियापुर, काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा व नगर थाने में चोरी को लेकर कई मामला दर्ज है. वह जेल भी जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version