18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMPV Virus को लेकर मुजफ्फरपुर में अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह

HMPV Virus: देश में HMPV वायरस के शुरुआती केस मिलने शुरू हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसके तहत बिहार के सभी जिले में वायरस को लेकर अलर्ट किया गया है. इससे सावधान रहने को कहा गया है. इस वायरस के भी लक्षण कोविड की तरह ही है.

HMPV Virus: ह्यूमन मेटा न्यूमोवायरस (एचएमपीवी) को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने प्रदेश के सभी डीएम व सीएस अलर्ट कराया है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय सिंह ने पत्र लिख कर बताया है कि इस वायरस के लक्षण भी कोविड 19 के समान है. पिछले कई दिनों से चीन के कुछ प्रदेशों में इसके वायरस के लक्षण वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इस वायरस के भी सामान्य लक्षण हैं, जैसे बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ, नीमोनिया आदि. यह खांसने और छींकने से भी फैलता है. तीन से छह तक इसके लक्षण रहते हैं. 

इन लोगों को बरतनी है विशेष सावधानी

स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर अलर्ट कराते हुए कहा है कि छोटे बच्चे व 62 साल के अधिक उम्र वाले लोग विशेष तौर पर सुरक्षा बरतेंगे. इस संक्रमण से बचने के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन उपलब्ध नहीं है. इसके बचने के लिए खूब पानी पीना, आराम करना और दर्द कम करने के लिए डॉक्टर की सलाह से दवा लेना है. 

कोविड की तर्ज पर होंगे इंतजाम

दरअसल, चीन में फैले एचएमपीवी वायरस को लेकर बिहार में अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में कोरोना की तर्ज पर इंतजाम होंगे. चीनी HMPV वायरस से मुकाबले को लेकर कोविड-19 की तर्ज पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों में इंतजाम होंगे. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश दिया है.

मुजफ्फरपुर की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह एक श्वसन तंत्र से जुड़ा हुआ वायरस है. इसके संक्रमण से बचने के लिए कोई विशेष एंटी वायरल या वैक्सीन अबतक उपलब्ध नहीं है. इसलिए इससे बचाव के लिए लक्षण आधारित इलाज जैसे खूब पानी पीना, आराम करना, दर्द अथवा श्वसन संबंधी लक्षण को कम करने के लिए निर्धारित दवा लेना एवं गंभीर मामलों में ऑक्सीजन की सहायता देना है. स्वास्थ्य सचिव संजय सिंह ने निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा इंफ्लूएंजा के समान बीमारी एवं सिवियर एक्यूट रिसपेरेट्री न्यूमोनिया (सारी) का सर्विलांस सुनिश्चित करते हुए इसको आईएचआईपी पोर्टल पर प्रतिदिन रिपोर्ट दी जाए.

ALSO READ: Muzaffarpur News: LJPR सांसद वीणा देवी को हत्या की धमकी देने वाले की हुई पहचान, मानसिक रूप से बीमार है आरोपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें