कोविड से मृत 356 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

कोविड से मृत 356 लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 7:54 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर काेविड संक्रमण से माैत का शिकार हुए लाेगाें को मुआवजा मिलने के आसार दिखने लगे हैं. जितने लोगों को मुआवजा नहीं मिला है. विभाग ने वैसे परिजन जिन्हें मुआवजा का भुगतान नहीं हाे सका है, इसकी मुख्यालय ने रिपाेर्ट मांगी है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने सिविल सर्जन काे पत्र लिखकर अबतक मुआवजा से वंचित सभी लाेगाें की सूची मंतव्य के साथ भेजने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कोविड के दौरान जो लोग मृत हुए हैं, उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री के यहां पत्र लिख कर अवगत कराया है. कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन काे शीघ्र लंबित मामले का निष्पादन करने के लिये सूची उपलब्ध कराने को कहा है. इस पत्र के बाद सीएस ने मृत लोगों की सूची बनाने और उन्हें जल्द से जल्द मुख्यालय भेजने को कहा है. मुख्यालय की ओर से रिपाेर्ट मांगे जाने पर सिविल सर्जन कार्यालय में दिनभर चहल-पहल का माहाैल बना रहा. देर शाम तक सभी लाभुकों की सूची तैयार कर मुख्यालय काे भेजने की तैयारी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version