शादी समारोह में गये गृहस्वामी, घर से सामान ले गये चोर
शादी समारोह में गये गृहस्वामी, घर से सामान ले गये चोर
प्रतिनिधि, कटरा थाना क्षेत्र के गटोली निवासी रामज्ञान पूर्वे के घर में 24 जनवरी की रात चोरों ने लगभग चार लाख रुपये के गहना सहित अन्य सामान चुरा लिया़ गृहस्वामी ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें कहा है कि हम सपरिवार एक शादी समारोह में भाग लेने दरभंगा चले गये थे. शनिवार की सुबह जब अपने घर गटोली लौटा, तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. पड़ोस के लोगों से मामले की जानकारी ली, तो समुचित उत्तर नहीं मिला. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और स्थिति का जायजा लिया. गृहस्वामी ने बताया कि अलमारी तोड़कर गहना सहित कागजात, कार की चाभी सहित अन्य सामान की चोरी हो गयी है़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है