मेडिकल वेस्ट की रिपोर्ट नहीं भेज रहे अस्पताल
अस्पताल मेडिकल वेस्ट की रिपोर्ट अस्पताल नहीं दे रहे हैं.
मुजफ्फरपुर: जिले के सरकारी व निजी अस्पतालाें में हर दिन कितना मेडिकल वेस्ट निकल रहा है, उसका निष्पादन कहां किया जा रहा है, इसकी रिपोर्ट अस्पताल नहीं दे रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों को तलब किया गया है. इधर, इसकाे लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर समाहर्ता सह पीपीपी प्रभारी प्रमाेद कुमार राम ने 32 जिले के सिविल सर्जन काे पत्र लिख कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. बाकी के अन्य छह जिलों की ओर से यह रिपाेर्ट भेजी गई है. इसमें कहा है कि मेडिकल वेस्ट प्रबंधन समिति काे हर माह रिपाेर्ट मुख्यालय काे भेजनी है. इसमें बताना है कि हर दिन और हर माह उनके अस्पताल से कितना मेडिकल वेस्ट निकला. लेकिन बेगूसराय, गया, खगड़िया, कटिहार, राेहतास व शेखपुरा काे छाेड़कर किसी भी जिले ने काेई रिपाेर्ट नहीं भेजी है. उन्हाेंने प्रत्येक माह रिपाेर्ट भेजने का निर्देश दिया था. इधर, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वह हर माह मेडिकल वेस्ट की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज कर अवगत कराएं. अगर हर माह रिपोर्ट नहीं भेजी जा रही है तो अस्पताल प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है