विश्वविद्यालय मेरिट के आधार पर करेगा छात्रावास का आवंटन

Hostel on merit basis

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 7:54 PM

:: बिना अपार कार्ड वाले स्टूडेंट्स को आवंटित नहीं होगा कमरा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से नये सत्र में छात्रावास आवंटन को लेकर पॉलिसी तैयार की जा रही है. अगले सत्र से इसे सख्ती से प्रभावी बनाने की योजना है. अब मेरिट के आधार पर ही छात्रावास में कमरा आवंटित किया जाएगा. साथ ही वैसे स्टूडेंट्स जिनके पास अपार कार्ड नहीं होगा. उन्हें कमरा आवंटित नहीं किया जाएगा. लंबे समय से छात्रावासों में रह रहे छात्रों का रिनुअल नहीं किया जाएगा. विवि को शिकायत मिली है कि कुछ छात्र वर्षों से छात्रावास में रह रहे हैं. वे एक कोर्स समाप्त होते ही दूसरे कोर्स में दाखिला ले लेते हैं. कुछ छात्राें ने पूर्व में छात्रावास आवंटन के बाद से कमरा खाली नहीं किया है. उनके कमरे में ताला बंद है. ऐसे में नये सत्र में नामांकन के साथ ही ऐसे कमरों का ताला प्रशासन की मौजूदगी में तोड़ा जाएगा. साथ ही उन कमरों को दूसरे छात्रों को आवंटित किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version