मुजफ्फरपुर में स्टेशन रोड के होटल मालिकों ने किया हंगामा, नाली में कचरा बहाने से रोकने से थे नाराज
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बन रहे स्टेशन रोड के नाला में कनेक्शन जोड़ने से रोकने पर शनिवार को होटल संचालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया. होटल संचालक सीधे स्मार्ट सिटी के नाला में पाइप डाल अपने होटल के गंदा पानी व कचरा को बहाना चाह रहे हैं.
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी से बन रहे स्टेशन रोड के नाला में कनेक्शन जोड़ने से रोकने पर शनिवार को होटल संचालकों ने नाराजगी जाहिर करते हुए हंगामा किया. होटल संचालक सीधे स्मार्ट सिटी के नाला में पाइप डाल अपने होटल के गंदा पानी व कचरा को बहाना चाह रहे हैं. निर्माण एजेंसी की शिकायत के बाद इससे नगर निगम ने रोक दिया है. दोपहर से शाम तक इस मसले को लेकर दुकानदार व निगम कर्मियों के बीच विवाद होता रहा. एजेंसी का कहना है कि नाला में कचरा डालने से सिवर लाइन जाम हो जाता है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई रास्तों पर भी जलजमाव की समस्या हो जाती है.
नगर आयुक्त ने दुकानदारों से की बातचीत
शाम करीब चार बजे नगर आयुक्त नवीन कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों की समस्या को समझा. इसके बाद दुकानदारों से पहले चैंबर (हॉज) बनाने को कहा है. हॉज से जाली वाला पाइप लगाकर नाला में कनेक्शन जोड़ने का निर्देश दिया है. इससे होटल का कचरा हॉज से छनने के बाद नाला के अंदर सिर्फ पानी का बहाव हो. हालांकि, जो दुकानदार बिना पूछे निर्माणाधीन नाला को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वैसे दुकानदारों को चिह्नित कर नगर निगम जुर्माना लगाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया है. अंचल इंस्पेक्टर व सफाई प्रभारी को इसको लेकर कार्रवाई करने को कहा गया है.
Also Read: नीतीश कुमार की समाधान यात्रा वैलेंटाइन डे के दिन पहुंचेगी मुजफ्फरपुर, प्रशासन अभी से तैयारी में जूटा
जलजमाव होने पर नाला को खोला
स्टेशन रोड में पेट्रोल पंप के आसपास सड़क पर जलजमाव की समस्या हो गयी. इसके बाद पेट्रोल पंप से लेकर धर्मशाला चौक तक जिस साइड से दुकानों को ध्वस्त किया गया है, उस तरफ नाला खोद नगर निगम पानी निकालने की कोशिश में जुट गया है. कुछ हद तक सफलता भी मिली है. लेकिन, मलबा काफी होने के कारण काफी परेशानी हो रही है.