अगलगी में घर जला, चार मवेशी झुलसे
मुशहरी़ प्रखंड के नरौली गांव में रामचंद्र साह के घर में मंगलवार को आग लग गयी. घटना के समय घर के सभी सदस्य कारिख महाराज की पूजा में शामिल होने गये थे.
मुशहरी़ प्रखंड के नरौली गांव में रामचंद्र साह के घर में मंगलवार को आग लग गयी. घटना के समय घर के सभी सदस्य कारिख महाराज की पूजा में शामिल होने गये थे. मुखिया सोनी कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझायी गयी. घटना में डेढ़ लाख के नुकसान का दावा किया गया है़ एक गाय बुरी तरह झुलस गयी है़ वहीं चार बकरियों ने दम तोड़ दिया है. अगलगी का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की सूचना राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार और सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला को दे दी गयी है.