मच्छर अगरबत्ती से घर में लगी आग, जिंदा जलकर मरी 96 साल की महिला
मच्छर अगरबत्ती से घर में लगी आग, जिंदा जलकर मरी 96 साल की महिला
: नगर थाना क्षेत्र के छोटी सरैयागंज गोपालजी लेन की घटना
: एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच किया: शव का पोस्टमार्टम कराने से परिजनों ने किया इनकार
पुलिस को दिये घटना की लिखित जानकारी में अमरनाथ कुमार ने बताया कि वह छोटी सरैयागंज गोपाल जी लेन की रहने वाली है. 96 वर्षीय उसकी मां रविवार की रात अपने कमरे में जाकर सो गयी. परिवार के अन्य सदस्य अपने- अपने कमरे में सोये हुए थे. इस बीच देर रात एक से दो से तीन बजे के बीच में मच्छर अगरबत्ती से आग लग गयी. इस दौरान वह जिंदा जल गयी. धुआं से दम घुटने से व जलने से उसकी मां की मौत हो गयी. वह अपने परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम नहीं करवा सका. पुलिस का कहना है कि जिस कमरे में महिला जिंदा जली उसके आसपास के कमरे में परिवार के सदस्य सो रहे थे. लेकिन, उनको जानकारी नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है