आश्रम घाट में डूब गये घर, थर्मोकोल का नाव बन रहा सहारा
आश्रम घाट में डूब गये घर, थर्मोकोल का नाव बन रहा सहारा
-पानी बढ़ने से लोगों का रहना हुआ मुश्किल, बांध पर आने में डूबने का खतरा मुजफ्फरपुर. बूढ़ी गंडक के नदी का पानी बढ़ने से वार्ड 15 स्थित आश्रम घाट मुहल्ले के करीब 400 घर पानी में डूब गये. इस मुहल्ले से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. बाढ़ का पानी नीचले इलाकों के अलावा अब ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है. पानी सड़क को पार कर दूसरे इलाके में प्रवेश कर रहा है. इन इलाकों में पानी घुसने के कारण लोग कई लोग अपना घर छोड़ कर दूसरे इलाके में रह रहे हैं. वहीं अधिकतर लोग थर्मोकॉल से नाव बना कर घर से बांध पर आ और जा रहे हैं. गुरुवार को थर्मोकोल के सहारे बांध पर आ रहे दो युवक और एक युवती का संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूबते-डूबते बचे. पानी घुसने से काफी आक्रोशित हैं. यहां रह रही महिला का कहना था कि पानी बढ़ने के कारण उनकी परेशानी बढ़ी हुई है. खाना-पीना मुश्किल हो गया है. घर में रखे सामान भी पानी में डूब गये हैं. राशन-पानी लाने में भी दिक्कत हो रही है. यहां रहे लोगों ने वार्ड पार्षद पर भी अपना गुस्सा निकाला. लोगों का कहना था कि इस बुरी स्थिति में भी वार्ड पार्षद उन लोगों की सुधि नहीं ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है