जिले के 9127 लाभुकों का मकान अधूरा, 10 अक्तूबर तक खाते में राशि होगी ट्रांसफर
जिले के नगर निकायों में कछुआ चाल से चल रही प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का काम, नगर आयुक्त को मिला अल्टीमेटम
देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के लाभुकों को अब हर हाल में 20 अक्तूबर तक उनके बैंक अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. केंद्र व राज्य सरकार ने इसको लेकर सख्त निर्देश सभी नगर निकायों को जारी किया है. इससे मुजफ्फरपुर जिले के 9100 से अधिक गरीबों को सीधा लाभ मिलेगा. दरअसल, प्रधानमंत्री आवास (शहरी) योजना के वर्ष 2017 से अब तक चयनित लाभुकों के मकान को हर हाल में दिसंबर 2024 तक पूरा कर देना है. लेकिन, जिले में इसकी रफ्तार काफी धीमी है. मुजफ्फरपुर नगर निगम सहित तीनों नगर परिषद कांटी, साहेबगंज व मोतीपुर को मिलाकर कुल 11 हजार 244 गरीबों का चयन 2017 से किया गया है. इसमें से अब तक महज 2117 का ही मकान बन पाया है. शेष बचे 9127 लोगों के मकान का निर्माण उनके खाते में राशि ट्रांसफर के अभाव में रुकी है. समीक्षा के दौरान जब इसका खुलासा हुआ. तब नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव की तरफ से सख्त निर्देश नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है. राशि ट्रांसफर करने से लेकर अधूरे मकान के निर्माण कराने तक के लिए डेडलाइन तय कर दी गयी है. सचिव ने 10 अक्तूबर तक सभी लाभुकों के अकाउंट में राशि ट्रांसफर करने को कहा है. मतलब, जिन लाभुकों को अब तक कार्यादेश भी नहीं निर्गत हुआ है, उन्हें भी कार्यादेश के साथ राशि ट्रांसफर करते हुए निर्माण शुरू कराने को कहा है. चारों किस्त की राशि 10 अक्तूबर तक ट्रांसफर करना है. वहीं, 20 अक्तूबर तक निर्माण पूर्ण हो चुके भवनों का जियो टैग तस्वीर विभागीय पोर्टल पर डालना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है