ऑनलाइन रेटिंग देने के नाम पर हाउस वाइफ से की ठगी
ऑनलाइन रेटिंग देने के नाम पर हाउस वाइफ से की ठगी
-साइबर थाने में पीड़िता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर.
साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने टेलीग्राम पर ऑनलाइन रेटिंग देकर घर बैठे मोटी रकम कमाने का झांसा देकर हाउस वाइफ सोनी कुमारी के खाते से 11.19 लाख का फ्रॉड कर लिया है. वह पारू थाना के जलीलपुर गांव की रहने वाली है. पीड़िता सोनी कुमारी ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि 24 दिसंबर 2024 को उनके टेलीग्राम आइडी पर एक व्यक्ति ने मैसेज करके संपर्क साधा. चैटिंग के दौरान उसने अपना जॉब डिटेल्स की जानकारी देते हुए कहा कि आपको व्यापारियों के उत्पाद के लिए अच्छी प्रतिक्रिया व रेटिंग देनी है. उसे उत्पाद खरीदने व बेचने की कोई जरूरत नहीं है.न्यू मेंबर को ट्रायल फंड के लिए मिलता है.
उसे बताया कि प्रतिदिन दो राउंड में 30 अच्छी रिव्यू देना है और आपको कमीशन 700 से 3000 रुपये तक मिलेगा. उसने बताया कि दस हजार रुपये न्यू मेंबर को ट्रायल फंड के लिए मिलता है. 30 रिव्यू खत्म होने के बाद जो आपको कमीशन होगा, वह निकाल पाएंगे. पहली बार में उसका कमीशन 990 बना. फिर 24 दिसंबर को उसको कंपनी के ऑफिसियल लिंक भेजकर ज्वाइन कराया गया. नया राउंड शुरुआत करने के लिए उससे 10 हजार रुपये अकाउंट में डलवाया गया. उसको अगले दिन 15 हजार 331 रुपये भेज दिया. 26 दिसंबर को 10 हजार रुपये फिर से डिपोजिट करवाया. अगले दिन 40 हजार 362 रुपये प्राप्त हुआ. इसके बाद उससे 25 हजार 50 हजार डाला लेकिन कुछ उधर से नहीं मिला. उसको 30 दिसंबर को चार लाख 48 हजार 973 रुपये की डिमांड की गयी. तब उसने ससुर से पूछकर आरटीजीएस कर दी. इसके बाद उसने राशि निकासी करनी चाही तो निकालने नहीं दिया. क्लाइंट सपोर्ट से बात करने पर उसको पांच लाख एक हजार रुपये और आरटीजीएस करवा लिया. इस तरह उससे 11 लाख 19 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया. इसकी जानकारी होने पर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत की तो ढाई लाख रुपये होल्ड हुआ. लेकिन, आठ लाख 69 हजार रुपये का पता नहीं चल पाया.शिक्षक को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 20 हजार की ठगी
मुजफ्फरपुर
. साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने शिक्षक निशांत कुमार को पार्ट टाइम जॉब कर पांच से 10 हजार रुपये डेली कमाने का झांसा देकर ट्रैप कर लिया. वह लखीसराय जिला के बरहिया के रहने वाले हैं. वर्तमान में मोतीपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. साइबर अपराधियों ने निशांत कुमार को अपने जाल में फंसाकर 20 हजार रुपये का फ्रॉड कर लिया है. मामले को लेकर उन्होंने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसको कहा कि कुछ कंपनी को पांच स्टार रेटिंग देनी है. इसके बाद टास्क करने के नाम पर उससे रुपये मंगवा लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है