12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में क्राइम कंट्रोल कैसे? IG का आदेश नहीं मान रहे बिहार पुलिस के इंस्पेक्टर ! SSP ने जारी की चिट्ठी

Bihar Police News : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच जहां विपक्षी पार्टी सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठआ रही है. वहीं अब बिहार पुलिस से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. तिरहुत रेंज के आइजी गणेश कुमार के निर्देश को गंभीरता से जिले के थानेदार व ओपीध्यक्ष नहीं ले रहे हैं, उनके बार-बार निर्देश के बावजूद कांडों के निष्पादन में रुचि नहीं ले रहे हैं.

Bihar News : बिहार में बढ़ते अपराध के बीच जहां विपक्षी पार्टी सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठआ रही है. वहीं अब बिहार पुलिस से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है. तिरहुत रेंज के आइजी गणेश कुमार के निर्देश को गंभीरता से जिले के थानेदार व ओपीध्यक्ष नहीं ले रहे हैं, उनके बार-बार निर्देश के बावजूद कांडों के निष्पादन में रुचि नहीं ले रहे हैं. लापरवाही का आलम यह है कि डीएसपी कार्यालय से लेकर जिले के एक दर्जन से अधिक थानों व ओपी में एक हजार से अधिक ऐसे केस लंबित हैं, जिसकी समीक्षा के दौरान आइजी ने टिप्पणि की थी.

आइजी ने एसएसपी के माध्यम से सभी डीएसपी, थानेदार और ओपीध्यक्षों को चेतावनी दी है. आइजी कार्यालय से जारी पत्र में बताया गया है कि विभिन्न थानों में एक हजार से अधिक मामले लंबित हैं. इन मामलों में प्रतिवेदन समर्पित करना है. ऐसे कांडों को चिह्नित कर जांच रिर्पोट भेजने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया था, लेकिन अभीतक एक भी मामलों का जांच प्रतिवेदन रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है.

इसपर आइजी ने नाराजगी जता एसएसपी से पत्राचार किया. एसएसपी जयंतकांत ने पत्र के आलोक में सभी थानाध्यक्षों और ओपीध्यक्षों को कार्रवाई की चेतावनी दी है. दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. कहा है कि ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

इन थानों में इतने मामले

कार्यालय/थाना लंबित मामले

नगर डीएसपी कार्यालय 50

डीएसपी पूर्वी कार्यालय 35

एसडीपीओ सरैया कार्यालय 22

कटरा इंस्पेक्टर 14

सकरा इंस्पेक्टर 10

मीनापुर इंस्पेक्टर 06

मोतीपुर इंस्पेक्टर 04

नगर थाना 130

मिठनपुरा थाना 78

अहियापुर थाना 172

ब्रह्मपुरा थाना 61

सदर थाना 125

काजीमोहम्मदपुर थाना 85

एससी/एसटी थाना 01

महिला थाना 05

विश्वविद्यालय थाना 05

बेला थाना 07

गायघाट थाना 102

कटरा थाना 54

सिवाईपट्टी थाना 27

हथौड़ी थाना 78

औराई थाना 45

मीनापुर थाना 158

बोचहां थाना 108

सकरा थाना 145

मुशहरी थाना 75

पीयर थाना 26

मोतीपुर थाना 85

बरुराज थाना 46

कांटी थाना 86

कथैया थाना 26

कुढऩी थाना 102

मनियारी थाना 42

करजा थाना 42

पारू थाना 62

साहेबगंज थाना 59

सरैया थाना 90

देवरिया थाना 41

जैतपुर ओपी 10

तुर्की ओपी 20

फकुली ओपी 01

बेनीबाद ओपी 09

बरियारपुर ओपी 06

सिकंदरपुर ओपी 08

पानापुर ओपी 00

Also Read: अब Bihar Congress में होगी राजनीतिक सर्जरी, प्रदेश अध्यक्ष सहित इन नेताओं पर कसेगा शिकंजा !

Posted by : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें