पांच में दो जोड़ें तो कितना होगा, बच्ची बोली-सात
पांच में दो जोड़ें तो कितना होगा, बच्ची बोली-सात
आंगनबाड़ी केंद्र के स्टॉल के पास सीएम ने बच्चों से की बात
मुजफ्फरपुर
. सीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र के स्टॉल का भी निरीक्षण किया. यहां बिंदा के राजकीय उच्च विद्यालय में पढ़ने वाली छह साल की अनुष्का शर्मा से पूछा,पांच में दो जोड़ें तो कितना होगा? अनुष्का बोलीं-सात. सही जवाब सुनकर सीएम मुस्कराने लगे. इस दौरान शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव भी थे. यहां मुशहरी की महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी स्मिता शर्मा थीं. बताया कि स्टॉल पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना को दर्शाया गया है. आंगनबाड़ी स्तर पर परिवार में दो बच्चियों को लाभ दिया जाता है. जन्म के एक साल तक बच्ची का रजिस्ट्रेशन कराने पर अभिभावक को दो हजार रुपये दिये जाते हैं. एक से दो साल के अंदर आधार रजिस्ट्रेशन कराने पर एक हजार और दिया जाता है. इसके अलावा आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषण से मुक्ति के लिए बच्चों की पहचान की जाती है और कुपोषित बच्चों को सदर अस्पताल स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र भेजा जाता है. यहां के निरीक्षण के बाद सीएम ने पंचायत भवन में बने पुस्तकालय को भी देखा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है