-एनएचआइ ने पुलिस से मांगी मदद
-मीनापुर के खरिका चौक का मामलामुजफ्फरपुर.
एनएचआइ ने पुलिस से मदद मांगी है. कहा है कि मीनापुर के खरिका चौक के पास ब्लैक स्पाॅट है. इसे वहां के ग्रामीण ठीक ही नहीं करने दे रहे हैं. कोटवा-मेहसी खंड अंतर्गत एनएच-27 स्थित मीनापुर के खरिका चौक के समीप ब्लैक स्पाॅट को चिह्नित किया गया है. इसमें सुधार करने के लिए काम हो रहा है. एमएस धारीवाल बिल्डटेक लिमिटेड एजेंसी को इसे ठीक करने की जवाबदेही दी गयी है. कुल चार ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे. इनमें से तीन जगहों पर कार्य शुरू करा दिया गया है, लेकिन खरिका चौक के समीप सुधार कार्य करने के लिए बिजली के पोल शिफ्ट करने की आवश्यकता है. संबंधित एजेंसी के कर्मी जब वहां कार्य करने और पोल हटाने गए तो ग्रामीण विरोध करने लगे. ऐसे में एजेंसी को वहां से लौटना पड़ा. इसकी जानकारी एनएचएआई को दी गयी. इसपर संज्ञान लेते हुए परियोजना निदेशक ललित कुमार ने एसडीओ पूर्वी को पत्र लिखकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया.सातनपुर में भी चिह्नित, वहां भी हो रहा विरोध
परियोजना निदेशक ने बताया कि ब्लैक स्पाॅट वाले स्थल पर सुधार कार्य करना जरूरी है. ग्रामीण विरोध नहीं करें और कार्य सुचारू रूप से हो सके, इसे लेकर दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने का अनुरोध किया गया है. इसी प्रकार समस्तीपुर स्थित सातनपुर में भी चिह्नित ब्लैक स्पाॅट पर अंडरपास बनाने का काम में भी स्थानीय लोगों के द्वारा बाधा उत्पन्न किया जा रहा है. इसे लेकर उन्होंने संबंधित जिले के पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए अतिक्रमण खाली कराने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है