23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंक्शन पर भारी भीड़, 40 हजार यात्रियों ने किया किया सफर, दिन-भर रही आपाधापी

जंक्शन पर भारी भीड़, 40 हजार यात्रियों ने किया किया सफर, दिन-भर रही आपाधापी

-छठ पूजा के बाद रविवार को जंक्शन पर भीड़ बढ़ी

-प्लेटफॉर्म पर पैर रखने तक की जगह नहीं

मुजफ्फरपुर.

छठ पूजा समाप्त होने के बाद रविवार को जंक्शन पर भारी भीड़ के साथ आपाधापी की स्थिति रही. बाहर जाने वालों की भीड़ सुबह से जुटने लगी थी. प्लेटफॉर्म पर दिन-भर पैर रखने की जगह नहीं थी. आंकड़ों के अनुसार सुबह से रात तक जंक्शन पर रविवार को 40 हजार से अधिक यात्रियों ने बाहर जाने के लिए सफर शुरू किया. जिसमें आरक्षित व अनारक्षित दोनों यात्री शामिल है. यूटीएस काउंटर व एटीवीएम को मिला कर 15 हजार से अधिक यात्रियों ने टिकट लिया. सुबह के समय आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या-12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस में रस्सी लगा कर कतार से ट्रेन में यात्रियों को बैठाया गया. इस दौरान आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौजूद थी. आरपीएफ के कमांडेंट अमिताभ के साथ आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार माइकिंग के साथ प्लेटफॉर्म पर मॉनिटरिंग कर रहे थे.

पूर्वांचल व अवध असम के समय मची अफरातफरी

शाम के समय करीब पांच बजे गाड़ी संख्या-15048 गोरखपुर कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या-15909 अवध असम एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लगेज के साथ कुछ यात्रियों ने पूरा गेट जाम कर दिया. जिसके कारण अन्य यात्रियों को कोच में प्रवेश करने में काफी परेशानी हो रही थी. इस वजह से यात्रियों के बीच धक्का-धक्का मुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी. दिव्यांग कोच में भी काफी संख्या में यात्री बैठ गये. हालांकि भीड़ नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ व जीआरपी की टीम जुटी हुई थी.

दो छोटे बच्चों संग ट्रेन के शौचालय में सफर

स्पेशल ट्रेन चलने के बाद भी यात्री को छोटे बच्चे और परिवार के साथ शौचालय में सफर करना पड़ रहा है. रविवार को जंक्शन पर शाम के समय अवध असम प्लेस हुई. जनरल कोच में घुसने के लिए आपाधापी मची हुई थी. पैर रखने की जगह नहीं थी, जिसमें एक परिवार अपने दो छोटे बच्चे के साथ शौचालय में किसी तरह बैठे थे. बताया कि बाहर में खड़े होने की जगह नहीं है. एक ओर लगातार स्पेशल ट्रेन चलाने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इस तरह से लोगों को सफर करना पड़ रहा है.

बस से लौटने वाले यात्रियों की सांसत भी कम नहीं

मुजफ्फरपुर.

रेलवे में टिकट नहीं मिलने के कारण दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में लौटने के लिए लोग बस से वापस लौट रहे है. पर्व समाप्त होने के दो दिन बाद भी बस में यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है. अभी स्थिति यह है कि देर रात तक बैरिया बस स्टैंड के आसपास व मोतिहारी रोड से दूसरे राज्यों के लिए बस खुल रही हैं. वहीं कई बसें डायरेक्ट मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी जिलों से खुल रही है. अगर उसमें सीट खाली रहती है तो ये बसें बैरिया बस स्टैंड होकर गुजरती है, जहां इंतजार कर रहे यात्रियों को लेकर निकलती है. सीट फूल होने पर बाइपास होते हुए सीधे मोतिहारी रोड होकर रवाना होती है. जिस तरह रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है. ठीक उसी प्रकार बैरिया बस स्टैंड व आसपास में बाहरी राज्यों के बस में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. टिकट की एडवांस बुकिंग हो रही है. ट्रेवल एजेंसी के कर्मी ने बताया कि अभी चार पांच दिनों तक इसी तरह भीड़ रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें