Muzaffarpur News: किराना दुकान में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक का नुकसान
मुजफ्फरपुर में शॉर्ट-सर्किट से किराना दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम को आठ घंटे से अधिक समय तक मशक्कत करनी पड़ी। आग के कारण ऊपरी मंजिल पर स्थित आवासीय परिसर में फंसे आधा दर्जन लोगों को दूसरी छत से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के कच्चीपक्की चौक के पास शनिवार की देर रात शॉट-सर्किट से एक किराना दुकान में भीषण आग लग गयी. देर रात हुई इस घटना के कारण जबतक लोग सक्रिय होते. आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ऊपरी तल पर आवासीय परिसर था. उसमें रह रहे लोग आग लगा देखकर चीखने-चिल्लाने लगे. नीचे से लोग देख रहे थे, लेकिन आग की लपट को देखकर पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. सूचना के बाद तुरंत दमकल की गाड़ी पहुंची. आग को बढ़ता देख अन्य गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया. करीब आठ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान दुकान में रखी 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
निचले तल पर है दुकान, ऊपर रहता है दुकानदार का परिवार
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कच्ची पक्की चौक के पास संतलाल किराना स्टोर नामक दुकान है. इस दुकान में हार्डवेयर का भी सामान रहता है. निचले तल पर दुकान है और उसके ऊपर दुकान संचालक और उनके परिवार के लोग रहते हैं. शाम में दुकान बंद होने के बाद रात्रि में करीब डेढ़ बजे बिजली के शॉर्ट-सर्किट के कारण निकली चिंगारी से दुकान में आग लग गयी.
इसके थोड़ी देर बाद जब आग बढ़ने लगा तो दुकान मालिक को इसकी भनक लगी. जबतक वे नीचे उतरते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. नीचे आने का रास्ता भी नहीं था. यह देख उनके परिवार के लोग डर के मारे मदद के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची. आग की स्थिति को देखकर कुल सात गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया. इसके बाद भी करीब आठ घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
ऊपरी तल में फंसे थे कई लोग
जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों को आठ घंटे लग गया. इस दौरान पास के आइओसीएल से करीब 30 टैंकर पानी मंगवाया गया. उन्होंने बताया कि जब टीम मौके पर पहुंची तो ऊपरी तल पर आधा दर्जन से अधिक लोग फंसे हुए थे. नीचे से प्रवेश का कोई रास्ता ही नहीं था, क्योंकि नीचे के तल पर आग लगी हुइ थी. ऐसे में विभाग के जवानों ने खतरा को देखते हुए बगल के छत से लोगों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला.
करीब सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया गया. इसके बाद भी ऐहतियात के तौर पर दमकल की एक गाड़ी को दिनभर मौके पर रखा गया. दिन में भी कई बार जले हुए सामान से धुआं निकलने लगा तो दमकल की गाड़ी से उसपर पानी का छिड़काव किया गया.
दुकान से लेकर सीढ़ी पर भरा हुआ था सामान
बताया जाता है कि निचले तल पर किराना और हार्डवेयर के सामान की बिक्री होती थी. वहीं घर के साथ ही निचले तल से लेकर सीढ़ी तक पूरा सामान का स्टॉक रखा था. इस कारण आग लगने पर नीचे आना असंभव लग रहा था. निचले तल पर ताला भी बंद था. ऐसे में फंसे लोगों का बचना मुश्किल था. समय पर अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची तो किसी तरह लोगों को दूसरे छत पर सुरक्षित बाहर निकाला जा सका.