पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 9:51 PM

नारियल व बादाम के बाेरे में छिपाकर लायी जा रही थी शराब पुलिस ने एनएच-57 पर की गयी कार्रवाई, एसएसपी ने की जांच प्रतिनिधि, गायघाट पुलिस ने एनएच-57 से एक पिकअप से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया और एक तस्कर को हिरासत में ले लिया. मौके पर एसएसपी सुशील कुमार गायघाट थाना पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और थानाध्यक्ष को मामले में अनुसंधान करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि गायघाट पुलिस की मुस्तैदी से करीब 1060 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. वहीं पुलिस की रेकी कर रही एक कार को भी चालक सहित जब्त कर लिया गया है. वहीं हिरासत में लिये गये युवक के पास से जब्त मोबाइल से भी एक गिरोह का पता चला है, जो अंतर जिलास्तरीय शराब की तस्करी करता है. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शनिवार को करीब 11 बजे दिन में सूचना मिली कि एक कार गायघाट थाने के आसपास रेकी कर रही है और कभी-कभी गश्ती गाड़ी के आगे-पीछे घूम रही है. इसके बाद कार की घेराबंदी कर रोकी गयी और उसके चालक से पूछताछ की गयी़ उसकी निशानदेही पर गायघाट स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप एक पिकअप बरामद किया गया. पुलिस वाहन को आते देख पिकअप चालक मौका देख फरार हो गया. पिकअप में नारियल व बादाम के बोरे लदे थे, जिसमें छिपाकर शराब रखी गयी थी़ जब पिकअप की तलाशी ली गयी तो भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. पिकअप पर लगा है फर्जी नंबर, चार अन्य फर्जी बोर्ड बरामद पुलिस ने बताया कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाने पर लाया गया है. पिकअप पर फर्जी नंबर लिखा हुआ था़ वहीं पिकअप से चार फर्जी नंबर लिखा बोर्ड भी बरामद किया गया. हिरासत में लिये गये युवक की पहचान राजस्थान के उदयपुर जिला निवासी राकेश कुमार के रूप में की गयी. उसने बताया कि वह मधुबनी जा रहा था, जहां पहुंचने के बाद लोकेशन मिलता़ उसके बाद शराब की डिलीवरी होती. उसके मोबाइल से कुछ लोगों का पता चला है, जो संगठित गिरोह चलाते हैं. वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. वहीं एसएसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में जो भी एक्टिव अपराधी हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उसकी संपत्ति जब्त करने की दिशा में कार्रवाई करें. साथ ही लगातार गश्ती करने के साथ-साथ कई आवश्यक निर्देश दिये. — फोटो – शराब लदे पिकअप की जांच करते एसएसपी़ —————————— एसएसपी ने किया बोचहां थाने का औचक निरीक्षण बोचहा़ एसएसपी सुशील कुमार ने शनिवार को बोचहां थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपी ने थाने में फाइलों के रखरखाव, सीसीटीवी, हाजत, लंबित कांड, गुंडा पंजी, अद्यतन रिपोर्ट समेत अन्य फाइलों की जानकारी ली. इसके बाद वापस लौट गये़ वहीं एसएसपी के अचानक थाना पहुंचने से हड़कंप मच गया. जो जहां थे, दौड़ कर थाना पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version