पुलिस ने यूपी नंबर के ट्रक पर लोड 35 कार्टन गांजा जब्त किया प्रतिनिधि, मोतीपुर मोतीपुर थाना क्षेत्र में एनएच-27 पर पंसलवा स्थित एक ढाबा पर छापेमारी कर मोतीपुर पुलिस ने युपी नंबर के ट्रक पर लोड 35 कार्टन गांजा जब्त किया है. मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया़ उससे पूछताछ की जा रही है़ थानाध्यक्ष राजन पांडेय ने बताया कि पुलिस बरामद गांजे का वजन कर रही है़ साथ ही चालक से पूछताछ करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि पनसलवा स्थित एक ढाबे पर खड़ा यूपी नंबर की गाड़ी में भारी मात्रा में गांजे की खेप छिपाकर रखी गयी है़ उसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान ट्रक में छिपाकर रखे गये 35 कार्टन गांजा बरामद हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है