खेतों व होटलों में काम कराने बच्चों को ले जा रहे थे मानव तस्कर
बच्चों को ले जा रहे थे मानव तस्कर
खेतों व होटलों में काम कराने बच्चों को ले जा रहे थे मानव तस्कर
मुक्त हुए अधिकतर बच्चे कटिहार के रहने वाले
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त अभियान के तहत 22 बच्चों को मानव तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. वहीं मामले में चार तस्कर की गिरफ्तारी हुई है. बीते दिनों बुधवार को गोपनीय सूचना के आधार पर गाड़ी सं-12407 ( कर्मभूमि एक्सप्रेस) के सामान्य कोच में टीम पहुंची. जहां कुछ डरे- सहमे बच्चों को देखा गया. मुक्त हुए अधिकतर बच्चे कटिहार के रहने वाले हैं. बच्चों को अंबाला, जालंधर व अमृतसर खेतों व होटलों में मजदूरी का काम करवाने के लिए ले जा रहे थे. जिसके एवज में प्रत्येक बच्चे को 8 से 10 हजार रुपया महीना में दिया जाता है. जब्ती सूची के साथ मामले को जीआरपी को सौंप दिया गया. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार के साथ टीम में गोकुलेश पाठक, गिरीश कुमार, शिवनाथ, शंभूनाथ साह, रितेश कुमार, लालबाबू खान, मनोज कुमार सिंह मौजूद थे.इनकी हुई गिरफ्तारी
– शिव दयाल महतो, आजमनगर, कटिहार– सुशील मंडल, कोढ़ा, कटिहार
– मो. इकबाल हुसैन, बरारी कटिहार– मो. रेहान रजा, बहादुरगंज, किशनगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है