रेलवे जंक्शन पर मानव तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश, 160 बच्चे तस्करों के चंगुल से मुक्त

Human Trafficking Rescue In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी के रैकेट पर आरपीएफ द्वारा की गई सख्त कार्रवाई में 160 बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.

By Anshuman Parashar | January 10, 2025 10:17 PM

Human Trafficking Rescue In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी के रैकेट पर आरपीएफ द्वारा की गई सख्त कार्रवाई में 160 बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. बीते वर्ष, जनवरी से लेकर दिसंबर तक आरपीएफ ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से मानव तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया, जिसके तहत 51 तस्करों को गिरफ्तार किया गया. इन तस्करों ने बच्चों को काम के बहाने विभिन्न शहरों में भेजा था.

रेलवे नेटवर्क से तस्करी के बढ़ते मामले

RPF के आंकड़ों के अनुसार, जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, दिल्ली और बेंगलुरू जाने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक बच्चों की तस्करी के मामले सामने आए हैं. तस्कर बच्चों को काम करने के लालच में फंसा कर उनके माता-पिता से बहला-फुसलाकर ले जाते थे. मुजफ्फरपुर-बेंगलुरू और कर्मभूमि एक्सप्रेस से हाल ही में 2 दर्जन से अधिक बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया गया है.

तस्करी के गिरोह में महिलाएं भी शामिल

RPF द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, मानव तस्करी करने वाले गिरोह में 4 से 5 सदस्य होते हैं, जो बच्चों को ट्रेनों के माध्यम से एक स्थान से दूसरे स्थान भेजते हैं. मुख्य सदस्य एसी कोच में बच्चों के साथ रहता है, जबकि अन्य सदस्य जनरल कोच में बच्चों पर निगरानी रखते हैं. गिरोह का मुख्य सदस्य मोबाइल पर स्थिति का अपडेट लेता रहता है. हाल के दिनों में, इस गिरोह में महिलाएं भी सक्रिय हो गई हैं, जो बच्चों को तस्करी के लिए तैयार करती हैं.

ये भी पढ़े: बिना वीजा भारत में घुसे दो चीनी नागरिक, रक्सौल कोर्ट ने सुनाई अब ये सजा

RPF का विशेष अभियान जारी

आरपीएफ कमांडेंट अमिताभ ने बताया कि मानव तस्करी पर काबू पाने के लिए विशेष निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार और जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में हाल ही में गोपनीय जानकारी के आधार पर तस्करों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई. लगातार निगरानी और सख्त कार्रवाई से मुजफ्फरपुर में मानव तस्करी के रैकेट को ध्वस्त करने की कोशिशें जारी हैं.

Next Article

Exit mobile version