16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव तस्करी : जंक्शन पर छह ठेकेदार गिरफ्तार, 21 बच्चे मुक्त

मानव तस्करी : जंक्शन पर छह ठेकेदार गिरफ्तार, 21 बच्चे मुक्त

मुजफ्फरपुर. ट्रेनों से मानव तस्करी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं. बुधवार को आरपीएफ की टीम ने बाल मजदूरी कराने के के लिए बच्चों को ले जा रहे छह ठेकेदारों को गिरफ्तार किया. रेल एसपी व आरपीएफ के कमांडेंट की ओर से दी गयी सूचना के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान में 21 बच्चों को मुक्त कराया गया. आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में 12407 ( कर्मभूमि एक्सप्रेस ) के सामान्य कोच में टीम पहुंची. जहां कुछ डरे-सहमे बच्चे कोच के गेट व गलियारे के पास बैठे थे. बच्चों ने बताया कि उन्हें सहारनपुर में होटल में काम कराने के लिए भेजा जा रहा है. वहीं कुछ ने बताया कि उन्हें लुधियाना में प्लाइ फैक्टरी में काम करने के लिए ले जा रहे हैं. इसके बाद एक-एक कर सभी छह ठेकेदारों को आरपीएफ की टीम ने दबोच लिया. इसमें 3 पश्चिम बंगाल व 2 अररिया व एक तस्कर अररिया का रहने वाला है. इधर, मुक्त कराये गये बच्चे अररिया, कटिहार व पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार मानव तस्करों की शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए जीआरपी के हवाले कर दिया गया. अभियान के दौरान सब इंस्पेक्टर गोकुलेश पाठक, आरक्षी रीतेश कुमार, लालबाबू खान, आरक्षी चंद्रदेव नारायण सिंह शामिल थे. इन्हें किया गया गिरफ्तार – अंसार ग्राम, उदयपुर कटिहार – समीद ग्राम, नगरमोरा, अररिया – मोहम्मद कासो ग्राम, अररिया – मामुल शेख थाना, रायगंज , जिला, उत्तर दिनाजपुर, बंगाल – नारायण वर्मन थाना कालियागंज, जिला उत्तर दिनाजपुर, बंगाल – विश्वजीत थाना, कालियागंज, जिला उत्तर दिनाजपुर बंगाल ये बच्चे हुए मुक्त -मो. आसिफ, उम्र-12 वर्ष, सेनामुल, उम्र – 14 वर्ष, समीउल्लाह, उम्र-13 वर्ष, मो. एहसान, उम्र-16 वर्ष, मो. दिलदार, उम्र-15 वर्ष, मो. आरिफ, उम्र-17 वर्ष, सभी ग्राम, उदयपुर, थाना-अबादपुर, कटिहार के रहनेवाले हैं. मो. अंसार , उम्र- 12 वर्ष, मो. रियाजुल, उम्र-12 वर्ष, थाना-जोगबनी, अररिया है. अंकित यादव, उम्र-15 वर्ष, थाना-नरपदगंज, अररिया, सेजाबुल हक, उम्र-16 वर्ष, हसन अली, उम्र-16 वर्ष, मस्लिम शेख, उम्र-16 वर्ष, रेहान शेख, उम्र-16 वर्ष, मकीम अली, उम्र-16 वर्ष, सायब अली, उम्र-15 वर्ष, दुखारु शेख, उम्र-16 वर्ष, रहीद अली, उम्र-17 वर्ष, असरफ अली, उम्र-17 वर्ष, सभी ग्राम, दुबदुआर, थाना- रायगंज उत्तर दिनाजपुर, आलिफ मोहम्मद , उम्र-16 वर्ष उत्तर दिनाजपुर,अनिमेष वर्मन, उम्र – 16 वर्ष, थाना – कालियागंज, उत्तर दिनाजपुर बंगाल, सनातन वर्मन, उम्र – 16 वर्ष उत्तर दिनाजपुर ( पश्चिम बंगाल ) का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें