कैंसर जांच शिविर में सौ लोगों की जांच
सकरा़ प्रखंड के केशोपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर शनिवार को डाॅ होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया.
सकरा़ प्रखंड के केशोपुर गांव स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र पर शनिवार को डाॅ होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा निःशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाया गया. शिविर में डाॅ अनुराधा सिन्हा ने बताया कि कैंसर एक घातक बीमारी है. पूर्व में यह लाइलाज बीमारी थी. लेकिन अब इसका इलाज हो रहा है. उन्होंने कैंसर बीमारी के लक्षण पर विस्तार से चर्चा की. शिविर में करीब एक सौ लोगों की कैंसर जांच की गयी, जिसमें दो आशंकित मरीज मिले. शिविर में केशोपुर पंचायत के मुखिया दिनेश कुमार पुष्पम, कैंसर अस्पताल की डाॅ करुणा कुमारी, डाॅ आकांक्षा आदि ने काफी सहयोग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है