कुलसचिव व एसडीओ के आश्वासन पर टूटा छात्रों का भूख हड़ताल
कुलसचिव व एसडीओ के आश्वासन पर टूटा छात्रों का भूख हड़ताल
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परिसर में बीते तीन दिनों से चल रहा छात्रों का भूख हड़ताल शुक्रवार की शाम कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा और एसडीओ पूर्वी अमित कुमार के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया. बिहार छात्र संघ के तत्वावधान में भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों की तबीयत शुक्रवार की सुबह से ही बिगड़ने लगी. सुबह से शाम तक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भागदौड़ करती रही. ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय की कुलसचिव और एसडीओ पूर्वी वार्ता के लिए मौके पर पहुंचे. दोनों पदाधिकारियों ने हड़ताल पर बैठे छात्रों को समझाकर जूस पिलाकर उनका हड़ताल समाप्त कराया. आश्वासन दिया कि शहीद प्रमोद बीएड कॉलेज के खिलाफ जो जांच कमेटी गठित हुई थी. उसकी रिपोर्ट शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएगी. साथ ही जिन पांच छात्रों का फॉर्म भरना छूट गया है. उन्हें एक और मौका दिया जाएगा. यदि संबंधित कॉलेज के खिलाफ फिर से कोई शिकायत मिलती है ताे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बिहार छात्र संघ के अध्यक्ष गौतम सिंह ने कहा कि कुलसचिव और एसडीओ के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त किया गया है. अब कॉलेज प्रशासन यदि छात्रों के साथ मनमानी करती है तो फिर कॉलेज की मान्यता समाप्त करने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है