22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति बना हैवान,मधुर संबंध को वीडियो कॉल से दोस्तों के साथ करता था साझा, प्राथमिकी

पति बना हैवान,मधुर संबंध को वीडियो कॉल से दोस्तों के साथ करता था साझा, प्राथमिकीHusband became a beast

:: सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज ————————— वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिसने आजीवन साथ निभाने का वादा कर शादी की. शादी के बाद पति ही हैवान बन गया. वह पति-पत्नी के मधुर रिश्तों को वीडियो कॉल कर दोस्तों को दिखाने लगा. विरोध करने पर पत्नी को पलंग से बांध कर निवस्त्र कर संबंध बनाने को मजबूर करने लगा. विरोध करने पर मारपीट भी की. महिला ने बेवश होकर महिला थाने का दरवाजा खटखटाया है. उसका मायका सीतामढ़ी जिले में है. उसकी शादी करीब आठ वर्ष पूर्व में सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी. शादी के समय दहेज के रूप में 12.50 लाख रुपये भी ससुराल पक्ष के लोगों को दिये थे. इसके अतिरिक्त छह लाख का फर्नीचर व करीब ढाई लाख का आभूषण भी दिया था. शादी के बाद ही पति इस प्रकार की हरकत करने लगा. पति और ससुराल पक्ष के लोग मायके की संपत्ति को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बना रहे थे. इन्कार करने पर मारपीट भी करते थे. वह इन सब प्रताड़ना को सहकर किसी प्रकार रही. इसके बाद पति, सास, ननद तीनों मिलकर मारपीट करते रहे. इसके बाद वह मायके में रह रही थी. इसी बीच पति ने फाेन कर पिछले महीने बुलाया. जब वह अपने भाइयों के साथ ससुराल पहुंची तो यहां पति व अन्य लोगों ने पिस्टल तान दिया और भाइयाें की हत्या कर देने की धमकी दी. साथ ही गाली देकर घर से भगा दिया. महिला के बयान पर पति, सास, ननद, ननदोसी, चचेरा ससुर, भैंसुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है. ———————- पति ने की जान से मारने की कोशिश, प्राथमिकी मुजफ्फरपुर. औराई थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति ने मारपीट कर और गला दबाकर हत्या की कोशिश की. महिला के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग दौडो तो किसी तरह महिला की जान बची. पीड़ित महिला सुनामी देवी ने मामले को लेकर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 29 सितंबर को पति बाहर से लौटे और मारपीट करने लगे. गले को पैर से दबा दिया और जान से मारने की कोशिश की. महिला का आरोप है कि उसके यहां कई लोग आते हैं और शराब भी पीते हैं. उसने पति पर शराब की खरीद-बिक्री का आरोप भी लगाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कार्रवाई की जा रही है. ———————– दहेज के लिए प्रताड़ित कर घर से निकाला, कर ली दूसरी शादी मुजफ्फरपुर. बाचहां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला को पति व ससुराल पक्ष के लोगों ने प्रताड़ित किया. उसके साथ निरंतर मारपीट की. इसके बाद उसे घर से भगा दिया. इसके बाद पति ने दूसरी शादी कर ली. महिला ने जब फोन किया तो उसके भाई की हत्या करवा देने और वहां आने पर इसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें