10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहना बंधक रखकर इएमआइ पर पति को खरीद कर दिया इ-रिक्शा, पति स्मैक के नशे में उड़ा रहा कमाई

गहना बंधक रखकर इएमआइ पर पति को खरीद कर दिया इ-रिक्शा, पति स्मैक के नशे में उड़ा रहा कमाई

संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर में डीजल ऑटो के बंद हुए पांच माह से अधिक हो गये. जिला प्रशासन व डीटीओ के इस फैसले के बाद दर्जनों डीजल इंजन के ऑटो चालक बेरोजगार हो गये. पति की बेरोजगारी व घर का राशन चलाने के लिए पत्नी ने अपना गहना बंधक रखकर पति को इ- रिक्शा व सीएनजी ऑटो इएमआइ पर खरीद कर दिया. अब पति दिनभर जो कमाई करता है, वह पत्नी को देने के बजाय अपने नशे में उड़ा दे रहा है. ऐसे में पत्नी को गाड़ी का किस्त चुकाने व घर का राशन चलाने के लिए दूसरे के घरों में चौका- बर्तन करना पड़ रहा है. इससे भी किस्त की राशि समय पर जमा नहीं हो पाती है. पत्नी जब पति के नशा करने का विरोध करती है तो उसके साथ मारपीट की जाती है. नशेड़ी पति द्वारा मारपीट करने का मामला आये दिन शहरी थाने में पहुंच रहा है. कई पत्नी थाने में आवेदन देकर अपने पति की नशा छुड़वाने या फिर गिरफ्तार करके जेल भेजने की भी गुहार लगा चुकी है. ताजा मामला बेला थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला ने पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि उसका पति रोज शाम में नशा करके घर आता है. उसने अपना गहना बंधक रखकर पति को इ- रिक्शा इएमआइ पर खरीद कर दिया. पहला किस्त चुकाया इसके बाद से वह दिनभर कमाता है और सारा रुपये नशा करने में उड़ा दे रहा है. उसके घर में राशन नहीं होने से खाना बंद होने की स्थिति हो गयी है. इधर, इएमआइ वाला रोजाना घर के चक्कर काट रहा है. वह गाड़ी खींचने की धमकी दे रहा है. अगर गाड़ी ले गया तो उसके परिवार के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. जानकारी हो कि शहर में जितने भी इ-रिक्शा व सीएनजी ऑटो चलता है, उनमें से 40 प्रतिशत से अधिक चालक नशे की आदी होता है. डीजल ऑटो बंद होने के बाद बड़ी संख्या में सीएनजी ऑटो व इ- रिक्शा की खरीदारी हुई. इसमें से अधिक इएमआइ पर खरीदा गया है. चालक के नशे की आदी होने के कारण उसकी दिनभड़ की कमाई चार से पांच स्मैक की पुड़िया खरीदने में चला जाता है. इस वजह से उसके घर में विवाद होता है. इ-रिक्शा व सीएनजी ऑटो का किस्त भरने को लेकर पति पत्नी के बीच विवाद के बाद मारपीट का मामला शहर के काजीमोहम्मदपुर, मिठनपुरा, नगर, सिकंदरपुर, ब्रह्मपुरा और बेला थाने में आ चुका है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस उसके नशेड़ी पति को थाने पर बुलाकर डांट- फटकार लगाकर वापस भेज देती है. इसके बाद वह कुछ दिनों तक सही रहता है. फिर, वैसी हरकत शुरू कर देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें