कंपनीबाग जामा मस्जिद में हज यात्रियों को दी ट्रेनिंग
कंपनीबाग जामा मस्जिद में हज यात्रियों को दी ट्रेनिंग
मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग जामा मस्जिद में रविवार को हज यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. जामा मस्जिद प्रबंधन समिति व बिहार राज्य हज कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आजमीन ए हज को मदरसा जामे ओलूम के मो इकबाल और जामा मस्जिद के इमाम मौ आले हसन ने हज यात्रियों के साथ अनुभव साझा किये. इस मौके पर कोहिनूर टेक्सटाइल की ओर से हज यात्रियों को हज व उमरा के संक्षिप्त गाइड की कॉपी दी गयी. जिसमें हज के सभी अरकान बताये गये थे. मौलाना आले हसन ने यात्रियों को बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा सात मई को हज यात्रियों को टीका दिया जायेगा. इसके लिए बैंक रोड में सेंटर बनाया गया है. सभी हज यात्रियों को यह टीका लेना अनिवार्य है. अंत में मो मोहम्मद इकबाल ने भारत में सुख-शांति व फिलिस्तीन में अमन की दुआ की. इस मौके पर मस्जिद कमेटी के सेवादार शब्बीर अहमद, रिजवान एजाजी , मो इश्तेयाक, पूर्व सचिव जसीम मुजफ्फर, परवेज आलम, महबूब आलम और शमसुल हक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है