महिला को सम्मोहित कर लाखों के गहने ले उड़े

महिला को सम्मोहित कर लाखों के गहने ले उड़े

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 12:02 AM

-अखाड़ा रोड में वारदात, पीड़िता न्यू एरिया सिकंदरपुर की-चार दिनों में पुलिस को नहीं मिला आरोपियों का सुराग मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट रोड में दो बदमाश महिला को सम्मोहित कर उनके गहने व मोबाइल लेकर फरार हो गये. बच्चे को स्कूल लाने जा रही सविता खेमका के साथ यह वारदात हुई. उन्हें सम्मोहित कर उनसे तीन लाख रुपये का सोना व हीरा के आभूषण, मोबाइल एटीएम कार्ड लेकर शातिर ले उड़े. घटना 29 जून की है.सविता ने सिकंदरपुर थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. लेकिन, पुलिस चार दिन बाद भी बदमाशों को नहीं चिन्हित कर सकी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि वह न्यू एरिया सिकंदरपुर की रहनेवाली हैं. 29 जून की सुबह 11 बजे वह अपनी पोती को लाने के लिए घर से पैदल ही अखाड़ाघाट रोड स्थित स्कूल जा रही थीं. जैसे ही बाइक एजेंसी को पार करके आगे बढ़ीं, पीछे से दो व्यक्ति आया और उनके चेहरे के सामने अपने हाथों को घुमाया. इसके बाद वह सुध-बुध खो बैठीं. कुछ समझ नहीं पायीं. दोनों बदमाश के साथ- साथ वे चलने लगीं. पेट्रोल पंप के समीप चेतना लाैटी. आभास हुआ कि गले से डेढ़ भर की सोने की चेन, हीरा की अंगूठी, दोनों हाथ से सोने के कंगन और कंधे में लटका हुआ पर्स गायब है. पर्स में मोबाइल, आधार कार्ड, बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम व पांच हजार कैश पड़ा था. पुलिस ने कहा- प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version