Loading election data...

इमलीचट्टी बस स्टैंड चौराहा एवं मोतीझील ब्रिज के ऊपर बनेगा आइकॉनिक स्ट्रक्चर

इमलीचट्टी बस स्टैंड चौराहा एवं मोतीझील ब्रिज के ऊपर बनेगा आइकॉनिक स्ट्रक्चर

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:13 AM

-छह चौक-चौराहों का स्मार्ट सिटी से हुआ है सौंदर्यीकरण -बाकी का निगम अपने स्तर से करायेगा मुजफ्फरपुर. स्मार्ट सिटी से शहर के छह प्रमुख चौराहे का सौंदर्यीकरण का कार्य हुआ है. जो शहर के प्रमुख चौराहे बच गये हैं, उसका सौंदर्यीकरण नगर निगम करायेगा. इसमें इमलीचट्टी बस स्टैंड, जूरन छपरा, लक्ष्मी चौक, सिकंदरपुर रामगढ़ चौक, सिकंदरपुर राणीसती मंदिर के समीप वाला चौराहा आदि शामिल हैं. इसके अलावा मोतीझील ब्रिज के ऊपर जो त्रिकोण है. वहां, आइकॉनिक स्ट्रक्चर लगेगा. मीटिंग के दौरान आनन-फानन में बनाये गये एक डिजाइन दिखाया गया, लेकिन मेयर सहित अन्य सदस्यों ने उसे खारिज कर दिया. जल्द से जल्द सभी चौराहें के सौंदर्यीकरण के लिए एस्टीमेट बना कार्य करने का आदेश दिया गया है. — स्ट्रीट लाइट के पोल से हटेगा बैनर-पोस्टर शहर में स्ट्रीट लाइट के पोल पर जहां-जहां बैनर-पोस्टर लगा है. सभी को हटाने का आदेश दिया गया है. इसकी जिम्मेदारी सिटी मैनेजर विष्णु प्रभाकर लाल को सौंपी गयी है. सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम के समीप लाइट बोर्ड लगाने से पहले उप नगर आयुक्त को निरीक्षण कर स्थिति को देखने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version