इसीआर में इसीआरइयू की जीत, मिली रेल यूनियन की मान्यता
इसीआर में इसीआरइयू की जीत, मिली रेल यूनियन की मान्यता
मुजफ्फरपुर.
पूर्व मध्य रेल में यूनियन की मान्यता को लेकर हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (इसीआरइयू) ने सर्वाधिक 21,265 वोट लेकर शीर्ष स्थान हासिल कर मान्यता प्राप्त यूनियन बन गयी. गुरुवार को मतगणना की प्रक्रिया पूरी हुई. दूसरे स्थान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस (इसीआरएमसी) रही. जिसने 20,549 वोट हासिल किया. जबकि तीसरे स्थान पर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (इसीआरकेयू) रही, जिसे 17630 वोट मिले. मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इस संदर्भ में जानकारी दी. दूसरी ओर इसीआरइयू की जीत पर सोनपुर से लेकर मुजफ्फरपुर तक जश्न मनाया गया. इस दौरान बिरझन चौधरी ज्वाइंट सेक्रेटरी सोनपुर मंडल (इसीआरइयू) , संजय प्रसाद यादय चुनाव प्रभारी, पिनाकी नंदन मंडल मंत्री, झुन्नु कुमार, घनश्याम पासवान, पवन कुमार, अतुल कुमार, संतोष कुमार, विद्यासागर, संदीप कुमार, अजय कुमार, शिवशंकर मंडल, नरेंद्र कुमार, रविरंजन कुमार, नीरज कुमार, मनोज कुमार यादव व सभी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है