-बियाडा में गोली मारने की घटना में मनियारी के शूटर से हुई पूछताछ-आरोपी के घर पर जब रेड हुई तो दीवार फांदकर हो गया था फरार मुजफ्फरपुर.बेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित फेज वन में संस्कृति वर्मा (26) पर गोली चलाने के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने एक शूटर को उठाया है. यह मनियारी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. टीम उसके मोबाइल की जांच कर रही है.उसकी निशानदेही पर घटना में शामिल दो अन्य शूटर को चिन्हित करके उनके ठिकाने पर पुलिस ने रेड की. शूटर से पूछताछ के बाद साजिशकर्ता के बारे में पुलिस को अहम सुराग लगे हैं. पर अनुसंधान प्रभावित नहीं हो, इसकी खातिर जिला पुलिस ने कुछ कहने से इनकार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से शूटर को चिन्हित किया था. मनियारी में शूटर के घर पर भी पुलिस ने रेड की थी. इस दौरान वह अंधेरे का फायदा उठाकर घर से भाग निकला था. पुलिस उसकी बाइक जब्त कर लायी थी. इसके बाद से लगातार उसकी लोकेशन ट्रेस कर रही थी. —- एसएसपी से मिली थीं संस्कृति, गिरफ्तारी की मांग की थी फेज वन में एक मसाला फैक्ट्री के पास 25 जून को बाइक सवार तीन अपराधियों ने संस्कृति वर्मा पर गोली चलायी थी. घटना में उन्हें तीन गोलियां लगीं थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस इलाज के लिए जूरन छपरा के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवायी थी. 10 दिनों से अधिक समय तक इलाजरत रहने के बाद वह स्वस्थ होकर घर लौटीं. फिर, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वह एसएसपी राकेश कुमार से मुलाकात की थी. जहां, शूटरों की गिरफ्तारी व परिवार की सुरक्षा की गुहार लगायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है