संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाने में एसएसपी सुशील कुमार ने थानेदार से पूछा-पेंडिंग निपटाते हैं तो ज्यादा क्यों है? शिकायत मिलती है तो रिस्पांस टाइम क्या रहता है? थाने में एसएसपी के पहुंचते ही मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व जवानों में हड़कंप मच गया. थानेदार चेंबर में उन्हाेंने क्रमवार सभी को बुलाया. गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान व स्मार्ट पुलिसिंग कैसे करें, इसके टिप्स दिये. एसएसपी ने सीसीटीएनएस, सिरिस्ता, इंस्पेक्टर कार्यालय, मालखाना में जाकर उसका भौतिक सत्यापन किया. इस दौरान प्रशिक्षु आइपीएस गरिमा भी मौजूद थीं.
थाने में ओडी में मौजूद पुलिस पदाधिकारी को कैसे फरियादी से फ्रेंडली व्यवहार किया जाए, ये बातें बतायीं अहियापुर थाने में पेंडिंग कांडों की संख्या अधिक है. इसके निष्पादन को लेकर उन्होंने थानेदार रोहन कुमार को टास्क दिया. थाने की गश्ती नियमित होती है या नहीं, गश्ती का रूट क्या है, डायल 112 की टीम को क्राइम के हॉट स्पॉट पर रखा जाता है या नहीं, शिकायत मिलने के बाद रिस्पांस टाइम आदि के बारे में थानेदार से उन्होंने जानकारी ली है.सीसीटीएनएस, सिरिस्ता, मालखाना भी देखा
एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि अहियापुर थाने का औचक निरीक्षण किया गया. इस दौरान सिरिस्ता, सीसीटीएनएस, वायरलेस, डायल 112, थाने के गश्ती वाहन व उनके स्थानों का भौतिक सत्यापन किया गया. थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों से जानकारी ली गयी. लंबित कांडों की संख्या को देखते हुए इसके निपटारे पर ज्यादा ध्यान दिया.मालखाना में जो गाड़ियां हैं, उसकी सुरक्षा व डिस्पोजल को लेकर भी टाॅस्क दिये. एसएसपी ने बताया कि औचक निरीक्षण के दौरान कमियां मिली हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है