नेउरा गोलीकांड का 72 घंटे में खुलासा नहीं, तो डीजीपी से मिलेगी सांसद

वैशाली सांसद वीणा देवी ने मंगलवार को नेउरा गोलीकांड को लेकर उनके परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने मृत पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर के परिजनों को सांत्वना दी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 10:08 PM

आज एसएसपी से मिलेगी वैशाली सांसद, छह माह में बड़ी घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने पर नाराजगी मीनापुर : वैशाली सांसद वीणा देवी ने मंगलवार को नेउरा गोलीकांड को लेकर उनके परिजनों से मुलाकात की. सांसद ने मृत पूर्व सरपंच विजय प्रभाकर के परिजनों को सांत्वना दी. सांसद ने मामले को लेकर थानाध्यक्ष से बात की. कहा कि छह माह के भीतर जितनी भी घटना हुई हैं, उसमें से एक भी मामले का आज तक उद्भेदन नहीं हुआ. अजय महाकाल हत्याकांड में अभी तक शूटर की गिरफ्तारी नहीं हुई. सांसद ने थानाध्यक्ष को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. अगर इतने दिनों में कार्रवाई नहीं हुई तो वह डीजीपी से मिलकर पूरे मामले से अवगत करायेगी. उन्होंने कहा कि व्यवसायी लोग दहशत में हैं. वहीं पुलिस सुस्त है. बुधवार को सांसद एसएसपी से मिलकर मामले से अवगत करायेगी. मौके पर सांसद प्रतिनिधि पंकज किशोर पप्पू, जिला पार्षद हिमांशु गुप्ता, पूर्व जिप प्रकाश सिंह, हामिद रेजा टुन्ना व रोहित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version