पर्ची काटने में देरी हुई तो कर्मी से उलझे मरीज
पर्ची काटने में देरी हुई तो कर्मी से उलझे मरीज
-एक पर्ची काटने में लग रहा था पांच से सात मिनट, मरीजों ने किया हंगामा मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल में सोमवार को एक ओर जहां पर्ची कटाने के लिए मरीज व गार्ड में बकझक हो गयी, तो वहीं दूसरी ओर कतार में लगे मरीज काउंटर पर पर्ची काट रहे कर्मचारी से भिड़ गये. अधिक गर्मी होने से मरीज व परिजन का आरोप था कि एक पर्ची काटने में कर्मचारी पांच से सात मिनट लगा दे रहे हैं. ऐसे में बीमार की तबीयत और बिगड़ जा रही है. मरीजों ने पर्ची काटने में देरी को लेकर काउंटर पर चढ़कर कर्मी से उलझ गये. हालांकि गार्ड के बीच बचाव के बाद मरीज काउंटर से नीचे उतर गये. इस बीच ओपीडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मरीज बरामदे से नीचे उतर गये. हंगामा देख पूछताछ काउंटर पर खड़ी एएनएम ने समझा कर शांत कराया. हालांकि इस दौरान करीब आधे घंटे तक पर्ची काउंटर भी बंद कर दिया गया. मरीज को कहना था कि गार्ड के कारण ही बीच में से कतार में घुसकर मरीज पर्ची कटा लेते हैं. इसकी वजह से कतार लंबी होती जाती है और जो जहां है वहीं खड़ा रह जाते हैं. अखाड़ाघाट के रहनेवाले अमन साह कतार में लगे हुए थे. लेकिन यह आगे नहीं बढ़ रही थी. जब उन्होंने पर्ची काट रहे कर्मचारी से जल्दी-जल्दी पर्ची काटने की बात कही तो कर्मचारी ने कहा-खुद आकर काट लो. इसी बात पर बहस शुरू हो गयी. कुछ ही देर में सभी लाइन में लगे मरीज काउंटर पर चढ़कर हंगामा करने लगे. हालांकि इस दौरान अन्य मरीज जो कतार में लगे थे, उन्होंने भी विरोध जताना शुरू कर दिया. इसके बाद गार्ड ने हस्तक्षेप किया और मामला शांत हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है