लर्निंग लाइसेंस में गड़बड़ी अब सिस्टम में नहीं सुधरेगी

ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो समिट करने से पहले जांच लें फॉर्म

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 10:07 PM

मुजफ्फरपुर. ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन में पहले लर्निंग लाइसेंस बनता है. इसका आवेदन ऑनलाइन किया जाता है. पहले इसमें छोटी-मोटी गलती अंकित होने पर उसमें सुधार हो जाता था, पर अब ये कुछ दिनों से बंद है. ऐसे में लाइसेंस धारकों को परेशानी हो रही है. जन्मतिथि में सुधार का सिस्टम तो पहले से ही पूरी तरह से लॉक है. नाम, पता आदि में थोड़ा बहुत सुधार का विकल्प था, वह भी बंद हो चुका है. ऐसे में लाइसेंस का आवेदन करते हुए समय आवेदकों को बहुत सावधानी बरतनी होगी. नहीं तो गलती होने पर उसमें सुधार नहीं हो सकेगा और उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा. आवेदन करते हुए समय जब आवेदक उसे सबमिट करते हैं तो एक बार अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूरा पता, पिनकोड, मोबाइल नंबर, ब्लड ग्रुप आदि के ब्योरों को रिचेक कर लें ताकि आगे इस तरह की परेशानी आपके सामने नहीं आये. अधिकांश लोग आवेदन साइबर कैफे से करते हैं या कराते हैं. उस समय आवेदकों को फॉर्म को पूरी तरह से जांच लेना चाहिए. फाइनल लाइसेंस बनने के बाद कुछ ही ऑप्शन हैं जिसमें सुधार होता है, इसके लिए उन्हें फिर से सुधार के लिए अलग से शुल्क देना पड़ता है तब जाकर यह काम होता है. परिवहन विभाग का सॉफ्टवेयर पहले की तुलना में काफी अपडेट हुआ है, जिसके बाद बहुत से काम में सेंट्रल सर्वर से लॉक लगा दिया गया है. इधर, इस संबंध में डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि काम पारदर्शी है. ऐसे में आवेदक ऑनलाइन आवेदन देते समय सावधानी बरतें. विभागीय सॉफ्टवेयर में बहुत कुछ बदलाव हुआ है. ऐसे में सिस्टम में कई बार लॉक लगा दिये जाता है, जो बाद में हटाया जाता है. यह सभी निर्णय मुख्यालय स्तर से होते हैं. ऐसे में ऑनलाइन आवेदन के समय ध्यान रखें ताकि परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version