कुंभ जाये तो साथ में नकद पैसा लेकर जाये

कुंभ जाये तो साथ में नकद पैसा लेकर जाये

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:08 AM

-सड़क किनारे के एटीएम में जाम के कारण नहीं हो रही कैश लोडिंग- अपनी गाड़ी से जायें तो पानी, पैकेट बंद नाश्ता व फल साथ में रखें

मुजफ्फरपुर.

प्रतिदिन सैकड़ों निजी व कॉमर्शियल गाड़ियों और ट्रेन से श्रद्धालु कुंभ के लिए प्रयागराज रवाना हो रहे हैं. लेकिन अत्यधिक भीड़ होने से 50 से 100 किमी तक लंबा जाम लग रहा है. इसके बाद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें सबसे अधिक परेशानी उस समय हो रही है जब पास में एटीएम कार्ड होता, लेकिन एटीएम में कैश नहीं. क्रेडिट कार्ड होता, ऑनलाइन पेमेंट के एप होते लेकिन सड़क किनारे के दुकानदार ऑनलाइन पेमेंट लेने से मना कर देते हैं. या कई बार ऑनलाइन लाइन पेमेंट फंसता है. ऐसे में कुंभ जा रहे है तो अपने साथ आवश्यकता अनुसार नकद पैसे रखे ताकि जाम में फंसने में आपको खाने पीने की चीजे थोड़ी महंगी ही सही लेकिन मिल तो जायेगी. सड़क किनारे के अधिकांश दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है, वहीं नेटवर्क की भी समस्या रहती है. शहर के विनोद कुमार अपने रिश्तेदार व दोस्तों के साथ तीन निजी कार से शाही स्नान के लिए 27 जनवरी की रात रवाना हुए थे, लेकिन भीड़ के कारण 30 जनवरी को देर रात पहुंचे और 31 जनवरी को स्नान किया. इस बीच उन्हें खाने पीने के सामान के लिए बहुत परेशानी उठानी पड़ी. रास्ते में कई जगहों पर एटीएम तो दिखा लेकिन सभी कैशलेश थे. गार्ड से पूछने पर पता चला कि जाम के कारण कैश लोडिंग वैन ही नहीं आ पा रही है. काफी परेशानी हुई, एक दुकान पर पहुंचे और काफी गुजारिश की तो ऑनलाइन पेमेंट लेकर इन्हें नकद रुपये उपलब्ध करायें, लेकिन एक रुपया नकद का 50 रुपये कमीशन इन्हें दुकानदार को देना पड़ा. चार से पांच हजार रुपये नकद लेकर निकले थे जो जाते समय ही रास्ते में जाम में फंसने के बाद खाने पीने के सामान में समाप्त हो गये. जब घाट पर पहुंचे तो त्रिवेनी संगम में जाने के लिए नाव वाले ने भी कैश पैसा ही मांगा. लौटते समय भी इन्होंने प्रयागराज शहर में एटीएम से नकद पैसे निकाले और रास्ते भर के लिए पानी के पैकेट का कार्टून, पैकेट बंद नाश्ता, फल खरीदे. क्योंकि रास्ते में आने के समय में ये सभी सामान काफी महंगा मिला था, इसलिए लौटते समय इन्हें खाने पीने के सामान को लेकर परेशानी नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version