16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग का आइजी व एसएसपी ने लिया फीडबैक

जिले थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग का आइजी व एसएसपी ने लिया फीडबैक

-एक जुलाई से लागू हो रहा है नया आपराधिक कानून-थानेदारों ने अपनी- अपनी समस्याएं मीटिंग में रखी सामने -एसएसपी व आइजी ने उनकी समस्याओं का किया निदान मुजफ्फरपुर. एक जुलाई से लागू होने वाली नए आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता) को लेकर जिले के थानेदारों व पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी ट्रेनिंग का शुक्रवार को फीडबैक लिया गया. तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामन राव लांडे व एसएसपी राकेश कुमार ने पुलिस कार्यालय में जिले के थानेदारों को साथ अलग- अलग बैठक की. इसमें एक जुलाई से आइपीसी व सीआरपीसी में होने वाली बदलाव को लेकर जो ट्रेनिंग दी गयी है. उसको थाना स्तर पर लागू करने में क्या- क्या परेशानी हो सकती है. उसका थानेदारों से फीडबैक लिया गया. जिन- जिन थानेदारों को परेशानी थी. उन्होंने अपनी समस्या को आइजी व एसएसपी के समक्ष रखा. फिर, दोनों अधिकारियों ने उनकी समस्याएं का समाधान भी बताया. वहीं, पुलिस लाइन में सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित एएसपी पूर्वी शहरियार अख्तर ने जिले के सभी आइओ के साथ बैठक की. उनको एक जुलाई से होने वाले बदलाव को लेकर दी गयी ट्रेनिंग और नए आपराधिक कानून की बेसिक के बारे में जानकारी दी है. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि एक जुलाई से लागू हाने वाले नए आपराधिक कानून को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारियों व थानेदारों को ट्रेनिंग दी गयी है. उसी का शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में फीडबैक लिया गया. पुलिस कार्यालय में सुबह में उन्होंने जिले के थानेदारों के साथ बैठक करके थानेदारों को कोई परेशानी तो नहीं है इसकी जानकारी ली. शाम में तिरहुत रेंज के आइजी शिवदीप वामनराव लांडे ने थानेदारों के साथ बैठक करके फीडबैक लिया. एसएसपी ने बताया कि एक जुलाई को शहर से लेकर सभी ग्रामीण थानों में सुबह 10 से एक बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में आम जनता, जनप्रतिनिधियों, जिला शांति समिति के सदस्यों व बुद्धिजीवियों को बुलाया जाएगा. उनके साथ बैठक करके कानून में जो बदलाव हुआ है. और नया आपराधिक कानून जो लागू हुआ है उसके बेसिक्स के बारे में जानकारी दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें