9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइजी पुलिस फुटबॉल और न्यू स्टार फुटबॉल क्लब विजयी

रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में दो मैच खेले गए.

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के तहत सोमवार को खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में दो मैच खेले गए. पहला मैच आइजी पुलिस फुटबॉल टीम और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें आइजी पुलिस फुटबॉल टीम ने गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित किया. दूसरा मैच न्यू स्टार फुटबॉल क्लब एवं चक्कर स्पॉटिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें न्यू स्टार फुटबॉल क्लब ने चक्कर स्पोर्टिंग क्लब को एक के मुकाबले तीन गोलों से पराजित कर दिया. लीग टूर्नामेंट का 17वां मैच और आज का पहला मैच आइजी पुलिस फुटबॉल टीम और गुरु फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने जिला फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, मो सलाउद्दीन व अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आइजी पुलिस फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर तीन मो तौकीर ने खेल के दूसरे मिनट में ही अपने टीम के लिए गोलकर एक शून्य की बढ़त दिला दी. आइजी पुलिस फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 14 चंद्रशेखर राम ने खेल के 6 व 65 में मिनट में, जर्सी नंबर 9 अभय नंदन कुमार ने खेल के 13वें व 42वे मिनट में, जर्सी नंबर 7 सोनू कुमार ने खेल के 28 वें व 55 में मिनट में अपनी टीम के लिए गोल किए. खेल की समाप्ति पर आइ जी पुलिस फुटबॉल टीम ने गुरु फुटबॉल क्लब को शून्य के मुकाबले सात गोलों से पराजित कर दिया. लीग टूर्नामेंट का 18वा और दूसरा मैच न्यू स्टार फुटबॉल क्लब और चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया. खेल के 5 मिनट पर ही न्यू स्टार् फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 13 बिट्टू कुमार के द्वारा गोल कर अपने टीम को एक शून्य से आगे कर दिया. न्यू स्टार फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 7 अंकित कुमार ने ने खेल के नौवें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2 शून्य में से आगे कर दिया. जर्सी नंबर 9 तालिब कुरेशी ने खेल के 61वें मिनट में अपनी टीम का तीसरा गोल किया. चक्कर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा भी पलटवार किया गया और जर्सी नंबर दो कृष्णा ओरांव ने खेल के 42वें मिनट में अपनी टीम के एक मात्र गोल किया. निर्णायक के रूप में मो अलीमुद्दीन, सहायक निर्णायक के रूप में शशि रंजन और दीपक कुमार ने अपनी भूमिका निभाई. छात्रा से छेड़खानी मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा :: सकरा प्रखंड के एक स्कूल का है मामला, थाने में प्राथमिकी भी की गयी है दर्ज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सकरा प्रखंड के एक प्राथमिक विद्यालय में पांचवीं कक्षा की बच्ची से छेड़खानी और दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में आरोपित प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से यह कार्रवाई की गयी है. पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई को पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. बीइओ ने कहा है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने स्कूल पहुंचकर स्थानीय जांच की. अन्य शिक्षकों और बच्चों से पूछताछ के दौरान मामला प्रथम दृष्टया सत्य पाया गया. इसके बाद डीइओ अजय कुमार सिंह के निर्देश पर प्रधानाध्यापक मजहर जीशान को निलंबित करते हुए कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. इधर, सकरा थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा और पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित प्रधानाध्यापक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि पांचवीं कक्षा की 11 वर्षीय छात्रा के साथ आरोपित प्रधानाध्यापक ने स्कूल में ही दुष्कर्म का प्रयास किया था. छात्रा की ओर से शोर मचाने पर रसोइया व अन्य ने उसकी इज्जत बचायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें