वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में रवि मेहता स्मृति मुजफ्फरपुर जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के मैच खेले गये. फाइनल मैच मुजफ्फरपुर आइजी पुलिस फुटबॉल टीम बनाम विशाल बिहार यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया. इसमें आइजी पुलिस फुटबॉल टीम ने विशाल क्लब को एक-शून्य से हराते हुए चैंपियनशिप कप पर कब्जा जमाया. मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी बंशीधर बृजवासी, विशिष्ट अतिथि डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, मयंक कुमार मुन्ना, उदय शंकर प्रसाद सिंह, रविंद्र सिंह, डीएसपी मदन कुमार, पंकज, विशाल बिहार की ऑनर एस बाला सिन्हा, संजय सिंह, अब्दुल हमीद, प्रवीण तिवारी, डॉ अरविंद कुमार, असगर हुसैन ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. आइजी पुलिस टीम के हसीमुद्दीन ने खेल के 30वें मिनट में गोल किया. बेस्ट इलेवन का पुरस्कार विशाल बिहार के नंदन, बेस्ट 22 का पुरस्कार पुलिस टीम के हसीमुद्दीन, बेस्ट गोल का पुरस्कार पुलिस टीम के इंद्रजीत सिंह, बेस्ट डिसिप्लिन टीम का पुरस्कार रैंबो फुटबॉल क्लब को दिया गया.निर्णायक दीपक, शमीम उल हक, आमोद कुमार, सुरेश महतो रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है