योजना के काम की अनदेखी, आदेश नहीं मानते अफसर
प्रखंडों में सरकारी योजनाओं के काम ठीक से नहीं किये जा रहे हैं. इसकी बानगी मुख्यालयों में हो रहे काम को देखकर लगाया जा सकता है.
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता प्रखंडों में सरकारी योजनाओं के काम ठीक से नहीं किये जा रहे हैं. इसकी बानगी मुख्यालयों में हो रहे काम को देखकर लगाया जा सकता है. लापरवाही के दो मामलों में इसकी तस्दीक भी हो रही है. पहले केस में जहां साहेबगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है, वहीं औराई प्रखंड में कार्यरत सभी तकनीकी सहायकों द्वारा काम ठीक से नहीं करने पर उनसे बीडीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है. साहेबगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण साहेबगंज नप के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.उन पर आरोप है कि कार्य में लापरवाही बरतने, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता व वरीय अधिकारी के आदेश की अवहेलना व सरकारी सेवक नियमावली के प्रतिकूल आचरण के आरोप में नगर परिषद साहेबगंज के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल से एसडीओ पश्चिमी ने स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है हाइकोर्ट में दायर एक मामले के वाद में उनसे विधि शाखा के एसडीसी द्वारा जांच कर प्रतिशपथ पत्र तैयार करने को कहा गया था. इस केस में वे जांच स्थल पर भी अनुपस्थित मिले थे. मामला जमीन संबंधित है, जिसमें इनकी उपस्थिति अनिवार्य थी, लेकिन कोर्ट में दायर वाद जैसे महत्त्वपूर्ण मामले में असहयोगात्मक रवैया के कारण जांच में कठिनाई हुई. इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया. काम में संजीदा नहीं, औराई के तकनीकी सहायकों से स्पष्टीकरण औराई प्रखंड में कार्यरत तकनीकी सहायकों द्वारा कार्य में संजीदगी नहीं दिखने पर बीडीओ ने सभी से स्पष्टीकरण मांगा है. बीडीओ ने इस कार्रवाई से जिला पंचायती राज पदाधिकारी को भी अवगत करा दिया है. संतोषजनक जवाब नहीं देने पर डीएम को रिपोर्ट करने की भी चेतावनी उन्होंने दी है. बताया गया कि पंचायत में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा को लेकर बैठक हुई थी. जिसमें इन सभी तकनीकी सहायकों को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया था, लेकिन कोई आया ही नहीं. इस कारण योजनाओं में क्या प्रगति हुई, उसकी समीक्षा नहीं हो सकी. ऐसे में जिला मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भी नहीं भेजी जा सकी है.वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही रवैया अपनाने के कारण सभी से स्पष्टीकरण मांगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है