मदारीपुर कर्ण से खेमाइपट्टी तक बने अवैध ब्रेकर 15 दिनों में हटेंगे
मदारीपुर कर्ण से खेमाइपट्टी तक बने अवैध ब्रेकर 15 दिनों में हटेंगे
छात्र राजद नेता की शिकायत पर कार्यपालक अभियंता ने दिया आदेश बीमार व वाहन चालकों को अवैध ब्रेकर होने से होती है परेशानी मीनापुर: प्रखंड के मदारीपुर कर्ण से रामपुर हरि एनएच-77 तक व मकसूदपुर पुरानी चौक से खेमाईपट्टी तक जाने वाली सड़क पर बेतरतीब तरीके से बनाये गये ब्रेकर को 15 दिनों में हटाने का आदेश दिया गया है. अवैध ब्रेकर हटाने की शिकायत छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने केन्द्रीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मुख्य सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग के उपमुख्य सचिव के पास परिवाद पत्र दायर किया था. इसमें कहा था कि काफी संख्या में ब्रेकर होने से गर्भवती महिला, हार्ट पेशेंट, छात्र-छात्राओं को साइकिल से चलने में परेशानी होती है. उसके बाद मुजफ्फरपुर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास समाधान के लिए भेजा गया, जिसमें लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मुजफ्फरपुर ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मुजफ्फरपुर को नोटिस निर्गत किया और अवैध ब्रेकर को 15 दिन में हटाने का आदेश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अपने पत्र में कहा है कि 15 दिनों के अंदर सभी अवैध ब्रेकर को हटा देंगे. ग्रामीणों में इस आदेश से खुशी की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है