अवैध पार्किंग : एनएच पर 90 वाहनों पर लगा छह लाख का जुर्माना

परिवहन विभाग की ओर से एनएच पर अवैध पार्किंग को लेकर लग रहे जाम और दुर्घटना को लेकर रामदयालु, गोबरसही, चांदनी चौक, सुधा डेयरी मोड़ तक अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 8:56 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

परिवहन विभाग की ओर से एनएच पर अवैध पार्किंग को लेकर लग रहे जाम और दुर्घटना को लेकर रामदयालु, गोबरसही, चांदनी चौक, सुधा डेयरी मोड़ तक अभियान चलाया गया. इस अभियान में 90 वाहनों पर छह लाख रुपये जुर्माना किया गया. इसमें 45 ट्रक और शेष बस व पिकअप शामिल है.

गोबरसही और चांदनी चौक से सुधा डेयरी मोड़ तक सर्विस लेन पर पूरी तरह अवैध पार्किंग रहती है. वहीं मुख्य एनएच पर भी बड़े वाहन लगे रहते हैं. इसको लेकर लोगों को भारी परेशानी होती है. जाम की समस्या बनी रहती है. सुबह से शाम तक चले इस अभियान को लेकर चांदनी चौक रोड एनएच पर आवागमन सुगम हो गया. अभियान को चलता देख कई वाहन चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास किये, लेकिन परिवहन विभाग के आधा दर्जन से अधिक पदाधिकारी की टीम ने अवैध पार्किंग में मिले सभी वाहनों पर जुर्माना किया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि एनएच पर अवैध पार्किंग को लेकर जाम की समस्या होती है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है. एनएच पर विभाग की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ अरविंद कुमार, सिद्दु कुमार व रंजन कुमार गुप्ता, इआइ अनिल कुमार, पंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, चंदन व साकेत कुमार शामिल रहे.

एनएच के सर्विस लेन पर गैरेज संचालकों का कब्जा

एनएच के सर्विस लेन पर पूरी तरह से गैरेज संचालकों का कब्जा है. उन्होंने पूरा गैरेज सर्विस लेन पर खोल रखा है. इस कारण सर्विस लेन पूरी तरह से ब्लॉक रहता है. स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इन गैरेज संचालकों का सर्विस लेन पर कब्जा करने के बाद एनएच पर भी एक लेन पर गैरेज जमा देते हैं. गाड़ी का पूरा कबाड़ सर्विस लेन पर बिखरा रहता है. इस कारण सर्विस लेन की सड़क भी डैमेज होती है. सर्विस लेन में कबाड़ फैला होने के कारण उससे गुजरने वाले छोटे वाहन पंक्चर होते रहते हैं. एनएचएआइ प्रबंधन द्वारा सर्विस लेन से अवैध कब्जा को हटाने को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखा जाता है, ताकि वह सड़क की मरम्मत कर सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version