बाघ एक्सप्रेस में घुसे बाहरी यात्री, आरपीएफ ने कराया खाली

आरपीएफ के अभियान के बाद बोगे से निकाले अवैध यात्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 8:08 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरपीएफ के अभियान के बाद एसी कोच में बाहरी लोगों के घुसने के मामले में नियंत्रण नहीं हो रहा है. गुरुवार को दलसिंह सराय व नाजीरगंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या-13019 हावड़ा- काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस के थर्ड एसी के बी-1 कोच में काफी संख्या में बाहरी व जनरल यात्री घुस गये. जिसके कारण रिजर्वेशन वाले यात्रियों को बैठने तक में परेशानियों का सामना करना पड़ा. अव्यवस्था को लेकर सफर कर रहे कुमार अभिषेक सहित कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की. जिसके बाद तत्काल मामले में डीआरएम सोनपुर की ओर से संज्ञान लिया गया. वहीं सूचना मिलने के बाद आरपीएफ नारायणपुर अनंत पोस्ट की टीम ने ढोली स्टेशन पर व मुजफ्फरपुर में आरपीएफ की टीम ने कोच अटेंड कर काफी हद तक भीड़ खाली कराया. हाल में पाटलीपुत्र तक चलने वाली लगभग सभी ट्रेन में यह शिकायत सामने आ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version