सिटी पार्क में अवैध वसूली, मेयर के पहुंचने पर गेट फांदकर भागा प्रभारी
सिटी पार्क में अवैध वसूली, मेयर के पहुंचने पर गेट फांदकर भागा प्रभारी
-गिरफ्तारी की डर से गेट को फांद कर भाग पार्क प्रभारी, लंबे समय से बिना टिकट दिये पैसे लेकर इंट्री का चल रहा है खेल -मेयर की जांच के वक्त ढाई सौ से अधिक लोग थे पार्क के अंदर, 20-25 के पास ही था टिकट मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित सिटी पार्क में अवैध वसूली का बड़ा भंडाफोड़ हुआ है. पैसे लेकर टिकट दिये बिना ऐसे ही इंट्री कराने के खेल की मिली शिकायत की जांच को शनिवार की शाम जब महापौर पहुंची. तब उन्हें देख पार्क प्रभारी अशोक मिश्रा गेट फांद कर भाग निकला. महापौर लगभग दो घंटे तक पार्क के अंदर मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद गेट से भागते हुए फुटेज की जांच के लिए पास के ही आईसीसी बिल्डिंग पहुंची. हालांकि, जिस गेट से प्रभारी ने फांद कर भागा है. उस गेट का फुटेज नगर आयुक्त के आवास वाले कैमरा में कैद है. इस कारण आईसीसी बिल्डिंग से इसकी जानकारी नहीं मिल सकी. महापौर निर्मला साहू ने बताया कि पार्क के अंदर लगभग ढाई सौ लोग मौजूद थे. लेकिन, 20-25 लोगों के पास ही टिकट मिला. एक स्वर में सभी ने बताया कि पैसे लेकर बिना टिकट के इंट्री दी गयी है. निगम के प्रभारी प्रधान सहायक सुनील कुमार सिन्हा को जब मेयर ने कॉल कर मामले पर जानकारी ली. तब बताया गया कि टिकट खत्म होने के कारण ऐसा किया जा रहा है. इसके बाद अपर नगर आयुक्त नंद किशोर चौधरी को त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को वैकल्पिक व्यवस्था करने का आदेश दिया है. मेयर ने बताया कि सरकारी राशि की बंदरबांट का बड़ा खेल नगर निगम ऑफिस में चल रहा है. जिधर देखिए, उधर ही भ्रष्टाचार है. जल्द ही इन बिंदुओं पर बड़ा एक्शन होगा. मेयर ने बताया कि 10 रुपये इंट्री शुल्क तय किया गया है. प्रतिदिन 3000-4000 रुपये का अवैध वसूली सिटी पार्क में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है