शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, निगम ने बनायी जांच टीम

शहर में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली, निगम ने बनायी जांच टीम

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 1:14 AM

-जगह-जगह से मिल रही है शिकायत, पूर्व में निगम की तरफ से दर्ज कराई जा चुकी है प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर.

शहरी क्षेत्र व इससे सटे इलाके में नगर निगम के पार्किंग शुल्क के नाम पर रोजाना हजारों रुपये की अवैध वसूली हो रही है. फर्जी रसीद के सहारे वसूली के खेल में शामिल गैंग वाहन चालकों से जबरन वसूली कर रहा है. नहीं देने पर मारपीट तक की घटना घटित हो रही है. लगातार इसकी मिल रही शिकायत के बाद नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एक जांच टीम का गठन किया गया है. जांच टीम का नेतृत्व उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय करेंगे. जांच टीम में सहायक अभियंता अभिनव पुष्प व नगर प्रबंधक विष्णु प्रभाकर लाल को शामिल किया गया है. तीनों पदाधिकारी से एक सप्ताह के भीतर कहां-कहां शहर में पार्किंग शुल्क के नाम पर अवैध तरीके से वसूली होती है. कौन लोग इस वसूली में लगे हैं. इसकी विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है. बता दें कि बीते दिनों माड़ीपुर-भगवानपुर ब्रिज के इंटी प्वाइंट पर भी ऑटो चालक से अवैध पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे एक युवक ने जमकर पिटाई कर दी थी, जिसका तेजी से सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. हालांकि, सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद सदर थाने की पुलिस ने युवक की पहचान करते हुए नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की है. दूसरी तरफ, पूर्व में नगर निगम की तरफ से फर्जी रसीद के सहारे अवैध पार्किंग शुल्क की वसूली के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है. इसमें नगर निगम के भी एक कर्मचारी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version