शहर की सब्जी मंडी से हर दिन 10 हजार की अवैध वसूली, ऑडियो हुआ वायरल
शहर की सब्जी मंडी से हर दिन 10 हजार की अवैध वसूली, ऑडियो हुआ वायरल
टैक्स दारोगा नूर आलम ने नगर आयुक्त के नाम जारी किया तीन अलग-अलग ऑडियो रिकॉडिंग, निगम में मची खलबली
मुजफ्फरपुर.
नगर निगम में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. एक पर एक घोटाले उजागर होने के बाद अब निगम के सहायक सह टैक्स दारोगा नूर आलम ने तीन अलग-अलग ऑडियो रिकॉर्डिंग नगर आयुक्त के नाम जारी कर बड़ा खुलासा किया है. इससे निगम प्रशासन की कार्यशैली पर जहां सवाल उठ गया है. वहीं, इसमें लिप्त कर्मी व पदाधिकारियों के बीच खलबली मच गई है. दरअसल, जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हुआ है. इसमें टैक्स दरोगा नूर आलम वर्तमान सामान्य शाखा सह सैरात बंदोबस्त प्रभारी का नाम लेते हुए हर दिन 10 हजार रुपये अवैध वसूली करने का आरोप है. जांच होने पर साक्ष्य उपलब्ध कराने की भी बात कही जा रही है. इस वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.यही नहीं, नूर आलम का कहना है कि अगर जांच में मामला गलत निकल गया, तब वे नौकरी छोड़ने को भी तैयार हैं. आगे रिकॉर्डिंग में नगर आयुक्त से वीआरएस (ऐच्छिक सेवानिवृत्ति) देने की भी मांग नूर आलम की तरफ से की जा रही है. उन्होंने कहा है कि मुझे जूनियर कर्मचारी द्वारा पदाधिकारी से प्रताड़ित कराया जा रहा है. निजी स्वार्थ के लिए पदाधिकारी को गलत सलाह दे रहे हैं. पद पर रहने लायक जो कर्मचारी नहीं है, उन्हें गलत तरीके से महत्वपूर्ण पद पर बैठाया गया है. नूर आलम नगर आयुक्त से उच्चस्तरीय जांच कराते हुए उनकी इज्जत, प्रतिष्ठा को बचाने का भी आग्रह किया है. इधर, वायरल ऑडियो क्लिप को लेकर नगर आयुक्त विक्रम विरकर का कहना है कि उनके पास नहीं आया है. मामले की जांच करा आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
डिप्टी मेयर सहित पार्षद उठा चुके हैं सवाल, नहीं करायी गयी जांच
चालू वित्तीय वर्ष में सब्जी मंडी सहित अन्य सैरात से राजस्व वसूली के लिए टेंडर नहीं होने पर डिप्टी मेयर डॉ मोनालिसा, मुजफ्फरपुर पार्षद संघ, पार्षद संजय केजरीवाल सहित पूर्व मेयर सुरेश कुमार सवाल उठा चुके हैं. ये लोग पहले ही निगम के राजस्व को नुकसान की आशंका जाहिर करते हुए कर्मियों पर पदाधिकारी से मिलीभगत कर अवैध वसूली का आरोप लगा चुके हैं. हालांकि, मामले में अब तक जांच नहीं करायी गयी है. संजय केजरीवाल ने बताया कि वे इस संदर्भ में नगर आयुक्त को 23 अगस्त को बिंदुवार लिखित शिकायत कर चुके हैं. अगर जांच हुई होती, तो आज यह ऑडियो क्लिप नगर आयुक्त के नाम का वायरल नहीं होता.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है