महिला के खाते से बीस हजार की अवैध निकसी
महिला के खाते से बीस हजार की अवैध निकसी
बोचहां. थाना क्षेत्र के चौपार मदन की समीमा खातून के खाते से 20 हज़ार रुपये अवैध निकासी का मामला गुरुवार को सामने आया. इसके बाद पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका यूको बैंक बोचहां में खाता है. 31 जनवरी को वह बोचहां पुरानी बाजार स्थित एक सीएसपी से दस हज़ार रुपये निकाल कर अपने घर आ गयी. इसके बाद उसके खाते से आठ फरवरी और दस फरवरी को उसके खाते से क्रमशः 9900 और 9900 रुपये की निकासी हो गई. जब इसके बारे में उसने शाखा में शिकायत की जांच की गई तो पता चला कि बंगाल में उसके खाते से निकासी हुई है. इसके बाद उसने मामले की लिखित शिकायत थाना में की. इस संबंध में यूको बैंक का शाखा प्रबंधक ने बताया कि महिला से साइबर क्राइम हुआ है. इसको लेकर पूरी जानकारी महिला को दी गई है. किसी ने गलत आधार कार्ड पर, गलत मोबाइल नंबर एंट्री कर गलत ओटीपी गिराकर पैसे की निराशा की है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत मिली है. सीएसपी संचालक से पूछताछ की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है